देश के इस राज्य में फिल्म देखना होगा सस्ता, 200 रुपए से ज्यादा नहीं होगी मूवी टिकट

देश के एक राज्य ने फिल्मों के प्रति लगाव रखने वालों के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस राज्य में बड़ा प्रस्ताव रखा गया है जिसके तहत अब सिनेमा की टिकट दर 200 रुपए से ज्यादा नहीं होगी.

देश के एक राज्य ने फिल्मों के प्रति लगाव रखने वालों के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस राज्य में बड़ा प्रस्ताव रखा गया है जिसके तहत अब सिनेमा की टिकट दर 200 रुपए से ज्यादा नहीं होगी.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Cheap Movie Ticket In Karnataka

Cheap Movie Ticket: फिल्में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं. मनोरंजन के लिहाज से ज्यादातर लोगों के लिए ये एक बड़ा जरिया भी हैं. कई बार फिल्मों में कई सोशल मैसेज भी होते हैं. वहीं रोजगार के लिहाज से भी ये बहुत बड़ा उद्योग है. हालांकि बीते कुछ वक्त में मल्टीप्लेक्स कल्चर के बीच फिल्मों की टिकटें काफी महंगी हो गई है. दो लोगों के लिए एक फिल्म देखने का मतलब है औसतन 1000 रुपए खर्च करना. ऐसे में आम आदमी की पहुंच में ये राशि नहीं है.

Advertisment

यही कारण है ज्यादातर लोग तभी सिनेमा हॉल का रुख करते हैं जब कोई ब्लॉकबस्टर मूवी लगी हो या फिर उनके किसी पसंदीदा अभिनेता अभिनेत्री की फिल्म हो. ऐसे में देश के एक राज्य ने फिल्मों के प्रति लगाव रखने वालों के लिए बड़ा कदम उठाया है. कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में मूवी टिकट की दर 200 रुपए से ज्यादा न करने का फैसला लिया है. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल कर्नाटक सरकार ने प्रदेश के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में हर भाषा की फिल्म के टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपए तय करने का प्रस्ताव रखा है. खास बात यह है कि इस कीमत में एंटरटेनमेंट टैक्स भी शामिल होगा. सरकार की ओर से इस संबंध में एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसमें कहा है कि  प्रस्तावित है कि प्रदेश के सभी सिनेमाहॉल जिनमें मल्टीप्लेक्स भी शामिल हैं इनमें लगने वाली किसी भी भाषा की फिल्म के टिकट की दर टैक्स समेत 200 रुपए से ज्यादा नहीं होगी. 

सरकार ने मांगे सुझाव

इस संबंध में सरकार की ओर से सुझाव भी मांगे गए हैं. ये सुझाव आम जनता से 15 दिन के अंदर देने के लिए कहा गया है. साथ ही इससे जुड़ी अगर कोई आपत्ति भी है तो उसे भी दो हफ्ते में दर्ज कराएं. 15 दिन बाद मिले आवदेन और आपत्तियों पर विचार किया जाएगा. 

कहां दर्ज कराना होगा सुझाव और आपत्ति

सरकार की ओर से ये साफ किया गया है कि 15 दिन में जनता के सुझाव और आपत्तियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, विधानसभा के अलावा बेंगलूरु-560001 को भेजी जा सकती हैं. बरहाल कर्नाटक अगर इस प्रस्ताव को लागू कर पाता है तो ये देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां एंटरटेनमेंट टैक्स समेत फिल्मों की टिकट 200 रुपए से ज्यादा नहीं होगी.

ऐसे में न सिर्फ फिल्में देखने वालों की रुचि और बढ़ेगी बल्कि फिल्मों को भी ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलेंगे. हालांकि इससे इंडस्ट्री को कितना फायदा या नुकसान होता है यह एक बहस का विषय है. 

यह भी पढ़ें - कभी नहीं गई स्कूल, अपने से कम पैसे वाले हीरो से की शादी, बेशुमार दौलत की मालकिन है ये एक्ट्रेस

 

Entertainment News Karnataka Government Karnataka Cheap Movie Tickets Movie Ticket price
      
Advertisment