/newsnation/media/media_files/N8dwoAMAwQAanQC8Kfob.jpg)
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हम सभी जानते हैं कि चारू ने 2022 में अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) पर गंभीर आरोप लगाकार काफी बवाल मचाया था. दोनों के बीच तीखी बहस हुई थीं. फिलहाल, राजीव सेन और चारू असोपा का तलाक हो चुका है, हालांकि, दोनों अपनी बेटी ज़ियाना की मिलकर परवरिश कर रहे हैं. चारू एक बार फिर एक्स हसबैंड के साथ चिल करते नजर आई हैं. उन्होंने राजीव सेन के बर्थडे पर पार्टी की जिसकी तस्वीरें देखकर लोग भड़क गए हैं.
चारू हुईं एक्स पति के साथ रोमांटिक
चारू असोपा ने राजीव सेन के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक्स हसबैंड को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बधाई दी. सोशल मीडिया पर चारू ने पूर्व पति राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे राजीव @rajeevsen9. भगवान आपको सारी खुशियां दे."
जैसे ही चारू ने तस्वीरें पोस्ट कीं लोग समझ नहीं पाए कि आखिर ये लोग तलाक लेकर कैसे एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. अगर इनको साथ में प्यार से ही रहना है तो फिर तलाक वाला ड्रामा क्यों किया था. एक यूजर ने लिखा, "इनका तो कुछ समाज में ही नहीं आता है कि साथ हैं या अलग हैं."
एक यूजर चारू असोपा को राजीव सेन को छोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह दी. वहीं अधिकतर लोगों ने इस रिश्ते का मजाक उड़ाया. लोगों ने याद दिलाया कि चारू ने राजीव पर चीटिंग करने, टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. अब दोनों कैसे साथ में हंस रहे हैं. कपल की ड्रामाबाजी देखकर लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की भी धमकी दी.