Catherine O'Hara Death: रुला गईं सबको हंसाने वाली एक्ट्रेस, इस छोटी सी बिमारी की वजह से हुआ निधन

Catherine O'Hara Death: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानते हैं एक्ट्रेस को क्या बिमारी थी.

Catherine O'Hara Death: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानते हैं एक्ट्रेस को क्या बिमारी थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Catherine O'Hara

Catherine O'Hara Photograph: (Hughes Entertainment)

Catherine O'Hara Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. खबर है कि जानी-मानी दिग्गज एक्ट्रेस  कैथरीन ओ’हारा अब इस दुनिया में नहीं रही. एक्ट्रेस लंबे समय से बिमार चल रही थी और 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग, कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी और अब उनके चले जाने से फैंस और इंडस्ट्री में मातम छा गया है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisment

किस बिमारी से जूझ रही थी एक्ट्रेस?

कैथरीन के निधन की जानकारी उनकी एजेंसी सीएए ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दी. जिसमें बताया गया कि एक्ट्रेस लंबे समय से बीमार चल रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस को क्या बिमारी थी, ये तो सामने नहीं आया है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कैथरीन को कोई गंभीर बिमारी नहीं थी. लेकिन उम्र के चलते वो कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थी. वहीं एक्ट्रेस के करियर की बात करे तो ये बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक्टिंग करने से पहले वो टोरंटो के एक कॉमेडी ग्रुप का हिस्सा थीं.

इस फिल्म से बनाई पहचान

साल 1970  टोरंटो के एक कॉमेडी ग्रुप के जरिए कैथरीन ओहारा ने फिल्मों में कदम रखा था और कॉमेडी जॉनर में काफी काम किया. कैथरीन ओहारा ने स्केच कॉमेडी सीरीज एससीटीवी के साथ काम किया, कई टीवी शोज भी किए. फिर एक्ट्रेस ने फिल्म  ‘होम अलोन’ में मां का रोल प्ले किया था. इस रोल के लिए उन्हें आज भी जाना जाता है. एक्ट्रेस ने एक्टिंग के अलावा फिल्मों में गाना भी गाया है. उन्होंने कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक हर जॉनर में काम किया और वो इस उम्र में भी 
 इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. 

ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: ओशिवारा फायरिंग केस में KRK को जमानत; आलिया भट्ट करना चाहती हैं सोशल मीडिया डिलीट

Catherine O'Hara
Advertisment