Shilpa Shetty के घर पड़ा ED का छापा, पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा है मामला

ED Raids Shilpa Shetty-Raj Kundra House: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और अन्य ठीकानों पर ईडी का छापा पड़ा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shilpa s k

ED Raids Shilpa Shetty-Raj Kundra House

ED Raids Shilpa Shetty-Raj Kundra House: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है. राज के घर, ऑफिस और अन्य ठीकानों पर  ED ने छापा मारा है. इतना ही नहीं राज और शिल्पा के करीबियों के यहां भी ईडी की रेड पड़ने की खबर सामने आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक,  ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे से सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर जांच कर रहे हैं.

Advertisment

किसा मामले में हो रही छापेमारी

बता दें, ईडी के यह छापे पोर्नोग्राफी मामले में पड़े हैं. एक्ट्रेस के पति को पहले पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं एक बार फिर से ED राज के ठीकानों पर जांच कर रही है. खबर है कि कुल 15 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली है कि, पोर्नोग्राफी मामले में देश में जो पैसे इकट्ठा हुए थे, उनका  ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था. एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे गए थे, जिसकी जांच ईडी कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2021 में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को  पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था.  उन पर आरोप था कि उन्होंने गैरकानूनी पोर्न फिल्में बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद राज ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत बताया था.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर्स के लिए धड़का इन हसीनाओं का दिल, इंडस्ट्री से हुईं गायब, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

Shilpa Shetty controversies raj kundra controversy raj kundra arrested video Shilpa Shetty and Raj Kundra Raj Kundra Arrested Raj kundra case update actress shilpa shetty Raj Kundra comedy raj kundra adult video case Raj Kundra First Time Hurt In Pornography Case Raj Kundra shilpa shetty Raj Kundra Shilpa Shetty raj kundra film
      
Advertisment