/newsnation/media/media_files/2026/01/28/varun-dhawan-2026-01-28-08-24-35.jpg)
Varun Dhawan Photograph: (J.P Films)
Border 2 Box Office Collection Day 5: साल 2026 की मचअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे स्टार्स की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है और ये आए दिन करोड़ों की कमाई कर रही है. हालांकि रिलीज के 5वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद भी इसने करोड़ों नोट छापे है. तो चलिए जानते हैं, फिल्म का अब तक का कलेक्शन कितना हो गया.
बॉर्डर 2 का 5वें दिन का कलेक्शन
‘बॉर्डर 2’ ने 32.10 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 40.59 करोड़, तीसरे दिन 57.20 और चौथे दिन 59 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, अब पांचवे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जिसमें 65% से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज 5वें दिन यानि पहले मंगलवार को 19.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘बॉर्डर 2’ का कुल कलेक्शन (Border 2 Box Office Collection) अब 196.50 करोड़ रुपये हो गया है, जो 200 करोड़ के बेहद करीब है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us