KBC Question: केबीसी में पूछा गया बोनी कपूर का असली नाम, कंटेस्टेंट नहीं दे पाए 6 लाख 20 हजार के इस सवाल का सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में बोनी कपूर से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब कंटेस्टेंट नहीं दे पाए और 6 लाख 20 हजार हार गए. जानिए वो सवाल क्या था?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Dec-2024-05-09-PM-3712

केबीसी में पूछा गया बोनी कपूर का असली नाम

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो  'कौन बनेगा करोड़पति 16' लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कभी ये शो अपने गेम की वजह से तो कभी बिग बी की अनसुनी कहानियों की वजह से. आए दिन ये शो किसी न किसी वजह से लोगों का बीच सुर्खियों में छाया ही रहता है. हालांकि इस बार इस शो के चर्चा में आने की वजह शो का एक सवाल है जो कपूर खानदान के बड़े बेटे यानी कि बोनी कपूर से जुड़ा हुआ है, जिसका जवाब कंटेस्टेंट नहीं दे पाए और 6 लाख 20 हजार हार गए. जानिए वो सवाल क्या था?

Advertisment

KBC में पूछा गया बोनी कपूर का असली नाम

केबीसी 16 की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट रचित कुमार के साथ हुई, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. रचित एमपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं. रचित ने खेल की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की. लेकिन जब शो में अमिताभ बच्चन ने उनसे बोनी कपूर से जुड़ा एक सवाल पूछा तो रचित उस सवाल पर अटक गए . अमिताभ ने रचित से पूछा था कि अनिल कपूर के भाई और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का पहला असली नाम क्या है? 

गलत जवाब देकर गंवा दी इतनी रकम 

रचित को इस सवाल का जवाब मालूम नहीं था, तो उन्होंने 'ऑडियंस पोल' का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से उन्होंने ऑप्शन C चुना, क्योंकि दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट इसे ही मिले थे.लेकिन यह जवाब गलत निकला. ऐसे में कंटेस्टेंट  गलत जवाब देकर 6 लाख 20 हजार की रकम जीतने से चूक गए. वह सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि ही जीत पाए.

जानिए क्या है सही जवाब

अब ऐसे में सवाल ये है कि रचित को तो बोनी कपूर का असली नाम नहीं पता था. लेकिन क्या आप श्रीदेवी के पति का असली नाम जानते हैं. नहीं तो आइए हम आपको केबीसी के इस सवाल का सही जवाब बताते हैं. बता दें कि इस सवाल के जवाब के लिए सही ऑप्शन B) अचल कपूर था. जी हां. बोनी कपूर के असली नाम अचल कपूर है. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक ने मनाया जश्न, मियां-बीवी को साथ देख तलाक करवाने वालों की बोलती हुई बंद

latest-news Kaun Banega Crorepati 16 Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज Anil Kapoor मनोरंजन की खबरें KBC Question Amitabh Bachchan KBC Boney Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें KBC
      
Advertisment