Zubin Garg: जुबिन गर्ग को स्टेज पर किस करने पर सस्पेंड हुई महिला सिपाही, सिंगर ने कहा-'मैं एक्शन लूंगा'

जुबीन गर्ग बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं जिन्होंने 'या अली' (Ya Ali) जैसा ब्लॉकबस्टर गाना दिया है. जुबिन के एक कॉन्सर्ट में महिला सिपानी ने उन्हें सरेआम किस कर लिया था.

जुबीन गर्ग बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं जिन्होंने 'या अली' (Ya Ali) जैसा ब्लॉकबस्टर गाना दिया है. जुबिन के एक कॉन्सर्ट में महिला सिपानी ने उन्हें सरेआम किस कर लिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Zubeen Garg Fan Kissing

Zubeen Garg Fan Kissing( Photo Credit : Social Media)

Zubeen Garg Fan Kissing: बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग से जुड़ा एक विवाद चर्चा में आ गया है. हाल में जुबिन ने एक लाइव कॉन्सर्ट किया था. इसमें उनकी महिला फैन ने उन्हें स्टेज पर आकर किस कर लिया था. ये फैन एक महिला सिपाही थी जिसे घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. घटना पर जुबिन गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंगर ने महिला सिपाही के सस्पेंड होने पर दुख जाहिर किया है. हम सभी जानते हैं कि जुबिन गर्ग बॉलीवुड के फेमस सिंगर रहे हैं. उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर का ब्लॉकबस्टर हिट गाना 'या अली' (Ya Ali)  गाया था. सिंगर को उत्तर-भारत के राज्यों में काफी पसंद किया जाता है. 

Advertisment

क्या है मामला? 
एक वायरल वीडियो में 51 साल के जुबिन गर्ग अपना लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे. हजारों की भीड़ में उनके फैंस कॉन्सर्ट का मजा लेने आए थे. इन्हीं में उनकी एक फीमेल फैन भी शामिल थी. ये फैन महिला सिपाही थी जो कॉन्सर्ट के बीच में स्टेज पर जाकर भावुक हो गईं और जुबिन को गले लगाने लगी थी. सिंगर ने स्थिति को सावधानी से संभाला था. हालांकि, महिला सिपाही ने जुबिन को गाल पर चूम भी लिया था. बाद में खबर सामने आई कि पुलिस विभाग ने महिला सिपाही को इस हरकत के लिए निलंबित कर दिया था. 

घटना पर जुबिन ने जताया अफसोस
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में जुबिन गर्ग ने महिला सिपाही के सस्पेंशन पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा, ''उन्हें निलंबित नहीं किया जाना चाहिए था. मैं सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहा हूं, मुझे बुधवार को पता चला, कॉन्सर्ट एक हफ्ते पहले हुआ था. यह कोई बुरी बात नहीं है कि वह आई, गले मिली और रोने लगी थीं. अगर वो किसी शख्स को पसंद करती हैं, उसे अपना आइडल मानती हैं तो उन्हें इसकी सजा नहीं मिलनी चाहिए. मुझे इसके बारे में बुरा लग रहा है. मैं ठीक से नहीं जानता कि निलंबन का कारण क्या है? मैं इस पर जरूर कोई कार्रवाई करूंगा.'

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड न्यूज Zubin Garg जुबिन गर्ग
      
Advertisment