'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जल्द बनेगा सीक्वल, ऋतिक रोशन होंगे लीड एक्टर, जोया अख्तर ने दी खास जानकारी

जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हिट हो गई. हर जगह रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और मूवी के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है. दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने के बाद निर्देशक जोया अख्तर ने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है.

जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हिट हो गई. हर जगह रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और मूवी के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है. दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने के बाद निर्देशक जोया अख्तर ने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जल्द बनेगा सीक्वल, ऋतिक रोशन होंगे लीड एक्टर, जोया अख्तर ने दी खास जानकारी

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जल्द बनेगा सीक्वल

जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हिट हो गई. हर जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और मूवी के डायरेक्शन की खूब तारीफ हो रही है. दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने के बाद निर्देशक जोया अख्तर ने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है.

Advertisment

जोया अख्तर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत जल्द एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें ऋतिक रोशन लीड एक्टर होंगे.

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर चेन्नई में हुई पूजा, इमोशनल हो गए बोनी कपूर

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने दिमाग में यह बात ठानी हुई है कि मैं जल्द ही 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाऊंगी. हालांकि, मैं इस प्रोजेक्ट पर तब काम शुरू करूंगी, जब मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाएगी. कैटरीना, फरहान, कल्कि और ऋतिक मेरे लिए बहुत खास हैं और चारों से मेरे रिश्ते अच्छे हैं. इसलिए मैं सिर्फ पैसों के लिए 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' नहीं बनाना चाहती हूं.

बता दें कि 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म सुपर हिट हुई थी. इसमें कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, कल्कि कोचलिन और ऋतिक रोशन लीड रोल में थे.

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan Gully Boy Zoya Akhtar zindagi na milegi dobara sequel
      
Advertisment