/newsnation/media/media_files/2025/04/10/YgxUoE3DvloCoIHXopMh.jpg)
जानिए ये फिल्म लीड स्टार्स के लिए क्यों बनी मनहूस?
Bollywood film: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें समाज से जुड़े कई बड़े संदेश देने का काम भी करती है. ऐसी की एक फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ है. ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, अभय देओल और फरहान अख्तर स्टारर इस फिल्म ने जिंदगी को खुशदिली से जीने का मैसेज दिया था, क्योंकि सच तो यही है कि जिंदगी एक बार ही मिलती है. ऐसे में लाख परेशानियां आने के बाद भी हार ना मानते हुए कुछ ना कुछ नया करते रहना चाहिए.
जानिए फिल्म लीड स्टार्स के लिए क्यों बनी मनहूस?
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सफलता का रिकॉर्ड बनाया था और यूथ को काफी प्रेरित किया था. ऋतिक, कटरीना, फरहान अभय और कल्कि इस फिल्म को अपने करियर की शानदार फिल्मों में से एक मानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ एक ऐसी फिल्म है, जो अपने लीड स्टार्स के लिए ही ‘मनहूस’ साबित हुई थी. जी हां, ये सच है कि ये फिल्म जहां एक तरफ लीड स्टार्स के लिए लकी साबित हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को करने के कुछ समय बाद लीड स्टार्स की जिंदगी में मनहूस घड़ी भी आईं. क्योंकि फिल्म में काम करने वाले पांचो लीड कलाकारों को कुछ ही सालों के भीतर एक के बाद एक दिल टूटने का गम झेलना पड़ा था. कुछ की शादी टूट गई तो कुछ का ब्रेकअप हो गया.
ऋतिक रोशन
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फिल्म में ऋतिक ने अर्जुन सलूजा का किरदार प्ले किया था. जो अपने करियर को लेकर बेहद फोकस्ड है और काम को ही अपनी प्राथमिकता मानता है. लेकिन दोस्तों के ट्रिप पर जाने के बाद उसे अहसास होता है कि जिंदगी में काम से बढ़कर भी कुछ है. हांलाकि बाद में ऋतिक की निजी जिंदगी में उधल-पुथल शुरू हो गई और 2014 में सुजैन खान के साथ उनका तलाक हो गया.
कटरीना कैफ
फिल्म में कटरीना ने स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर लैला का रोल प्ले किया था. लेकिन जहां एक तरफ कटरीना के करियर के लिए ये फिल्म फायदेमंद रही तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें भी इस फिल्म के बाद दिल टूटने का दर्द झेलना पड़ा था. फिल्म की रिलीज के कुछ सालों बाद ही कटरीना को रणबीर कपूर के हाथों प्यार में धोखा मिला था.
अभय देओल
अभय देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रीती देसाई के साथ लंबे वक्त तक चर्चा में छाए रहे थे. प्रीती और अभय लगभग चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन बाद में बिल्कुल अपने फिल्म के किरदार की तरह अभय भी प्रीती के साथ रिश्ते से पीछे हट गए थे. दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की शादीशुदा जिंदगी में भी इस फिल्म की रिलीज़ के कुछ साल बाद ही दरार आनी शुरू हो गई थी. दोनों साल 2015 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.
कल्कि कोचलीन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन के लिए ये फिल्म लक्की भी रही तो अनलक्की भी. जिस साल ये फिल्म रिलीज़ हुई उसी साल कल्कि ने डायरेक्ट अनुराग कश्यप के साथ शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें- दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं Gauahar Khan, पति संग डांस करते हुए कुछ इस अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप