/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/03/zero-82.jpg)
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जीरो इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने आदमी के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख दो कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते दिखेंगे. अब जल्द ही फिल्म का दूसरा गाना 'इश्कबाजी' रिलीज होने वाला है. खास बात ये है कि इस गाने में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे. इश्कबाजी गाने में शाहरुख और सलमान का मस्त डांस नजर आएगा.
मेकर्स की तरफ से इस गाने का एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है. जिसमें शाहरुख, सलमान के गोद में दिख रहे है. पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि गाने में करण-अर्जुन जमकर मस्ती करने वाले हैं.
When SRK and Salman feature in a song together... New song from #Zero - #Issaqbaazi - out tomorrow. pic.twitter.com/AVqaKjo3db
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
बता दें कि सलमान खान फिल्म जीरो के टीजर में नजर आ चुके हैं. जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाए थे. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है.