#ZERO का नया गाना रिलीज, बबिता कुमारी बनीं कैटरीना कैफ ने लहराया 'हुस्न का परचम...'

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी 'जीरो' का दूसरा गाना 'हुस्न परचम' रिलीज हो गया है.

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी 'जीरो' का दूसरा गाना 'हुस्न परचम' रिलीज हो गया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#ZERO का नया गाना रिलीज, बबिता कुमारी बनीं कैटरीना कैफ ने लहराया 'हुस्न का परचम...'

'जीरो' फिल्म के दूसरे गाने में कैटरीना कैफ (फोटो: ट्विटर)

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी 'जीरो' (#ZERO) का दूसरा गाना 'हुस्न परचम' रिलीज हो गया है. इसमें बबिता कुमारी बनी कैटरीना ने जबरदस्त डांस किया है. उनके मूव्स देख आप दीवाने हो जाएंगे.

Advertisment

गाने के इस वीडियो में कैटरीना जेब्रा प्रिंट क्रॉप टॉप और चमकीला शर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. कैटरीना के लुक्स बेहद खूबसूरत हैं.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दीवानों की भीड़ अब न होगी कम, आ गई है बबिता कुमारी लहराने परचम'.

ये भी पढ़ें: #CheatIndia का ट्रेलर रिलीज, रोमांटिक नहीं बल्कि इस अवतार में नजर आएं इमरान हाशमी

फिल्म 'जीरो' में फैंस शाहरुख को बौने बउआ सिंह के किरदार में दिखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ बॉलीवुड सुपरस्टार बबिता कुमारी के रोल में नजर आएंगी, जिनके लोग दीवाने हैं.

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म 'जीरो' गौरी खान द्वारा निर्मित है. अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ़ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Katrina Kaif zero
Advertisment