कैटरीना कैफ को बर्थडे पर शाहरुख खान ने दिया 'जीरो' का फर्स्ट लुक

शाहरुख खान ने सोमवार को कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उन्हें अनोखे अंदाज में तोहफा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कैटरीना कैफ को बर्थडे पर शाहरुख खान ने दिया 'जीरो' का फर्स्ट लुक

शाहरुख खान ने सोमवार को कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उन्हें अनोखे अंदाज में तोहफा दिया। किंग खान ने आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में कैटरीना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया।

Advertisment

कैटरीना के फर्स्ट लुक की फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'उसकी बहुत सारी प्यारी तस्वीरें है लेकिन यह उसकी खूबसूरती से परे है। मुझे उम्मीद है आप सबका प्यार मिलेगा।'
इस तस्वीर में कैटरीना बॉडीगार्ड से घिरी हुई काफी गुस्से में नजर आ रही है।

शारुख ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम जानते हैं कि वह सुंदर है। हम जानते हैं कि वह हमारे दिल को धड़काती है। उसने प्यार किया है जैसे उसे कभी चोट नहीं पहुंची है। वह नाचती है जैसे कोई उसे देख नहीं रहा है। वह धरती पर स्वर्ग की तरह रहती है। लेकिन हम सभी कलाकार इस क्षण की प्रतीक्षा करते हैं जब हम अपने आपको सुंदरता से परे गहरे चरित्र में डुबो सके। और ये मेरा बहादुर दोस्त फिर एक नए अवतार में है। आप पूछ सकते हैं 'इतनी गंभीर क्यों ..?' हम्म ... आपका पता नहीं, मुझे तो गुस्से मे ये और भी हसीन लगी है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बहादुर और सुंदर कैटरीना ... प्यार, शाहरुख।'

'जीरो' में शाहरुख के अलावा अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ लीड ऐक्‍ट्रेसेस के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में द‍िखेंगे। यह फिल्‍म इस साल 21 दिसंबर को क्र‍िसमस के मौके पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन, 10 दिनों से खराब थी सेहत

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif birthday katrina kaif first look
      
Advertisment