Zero के नए गाने में अपने 'हुस्न का परचम' फैलाती नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें Video

अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ़ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Zero के नए गाने में अपने 'हुस्न का परचम' फैलाती नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें Video

सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के साथ साल का चार्टबस्टर "इश्कबाज़ी" रिलीज़ करने के बाद मेकर्स जल्द ही फिल्म जारो का नया गाना हुस्न परचम लाने वाले हैं. 12 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाले सॉन्ग 'हुस्न परचम' के इस गाने में कैटरीना कैफ नजर आएंगी. गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ बाबिता कुमारी रोल में दिखेंगी. जो अपने सिज़लिंग अदाओं से लोगों को घायल करती दिखेंगी. गाने के इस टीज़र वीडियो में कैटरीना ज़ेबरा प्रिंट क्रॉप टॉप और चमकीले शर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं.

Advertisment

शाहरुख खान ने टीज़र ट्वीट करते हुए लिखा,"पूरे देश में चक्का जाम लग जाएगा, जब बबिता कुमारी का #HusnParcham लहराएगा. 12 दिसंबर को रिलीज होने वाला साल के सबसे सिज़लिंग गीत के लिए बने रहें! "

गीत को कोरियोग्राफ करने वाले बोस्को मार्टिस ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,"We @Bosco_Caesar15 are proud to be a Part of this spectacle ❤".

फिल्म जीरो में शाहरुख खान को बौने बउआ सिंह के किरदार में दिखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ बॉलीवुड सुपरस्टार बाबिता कुमारी के रोल में नजर आएंगी, जिनके लोग दीवाने हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी हिट रहा है. 

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रोडक्शन्स की फ़िल्म "जीरो" गौरी खान द्वारा निर्मित है. अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ़ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत "जीरो" 21 दिसंबर 2018 में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Source : News Nation Bureau

Anushka sharma katrina kaif shahrukh khan Husn Parcham teaser video zero new song Husn Parcham Film Zero
      
Advertisment