/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/22/zeronewsong-75.jpg)
अनुष्का और शाहरुख (फोटो: ट्विटर)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जीरो' (Zero) का पहला गाना 'मेरा नाम तू' कल रिलीज होगा। बॉलीवुड के किंग खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। यह गाना अनुष्का (Anushka Sharma) और शाहरुख पर फिल्माया गया है।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बउवा का प्यार है आफिया, उसी के नाम ये है ये गाना, कल रिलीज होगा।'
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की फैमिली फोटो से गायब हैं दीपिका पादुकोण, आखिर क्या है वजह?
Bauua ka pyaar hai, Aafia ussi ke naam hai. #MereNaamTu out tomorrow.@AnushkaSharma#KatrinaKaif@aanandlrai@RedChilliesEnt@cypplOfficialpic.twitter.com/u0CqieDqAQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2018
इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं। मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau