Video: शाहरुख ने कैटरीना को किया किस, कहा- ये तो कांड हो गया

शाहरुख अपने दोस्त को बता रहे हैं कि उन्हें बबीता कुमारी ने किस कर लिया.

शाहरुख अपने दोस्त को बता रहे हैं कि उन्हें बबीता कुमारी ने किस कर लिया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: शाहरुख ने कैटरीना को किया किस, कहा- ये तो कांड हो गया

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब जबकि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है एक के बाद एक करके फिल्म के कई प्रोमो वीडियो रिलीज हो रहे हैं. हाल ही शाहरुख ने जीरो का एक प्रोमो वीडियो अपने ट्विटर से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- इतनी मुश्किल से साथ आए हैं ऐसे थोड़ी न जाने देंगे..

Advertisment

इस वीडियो में शाहरुख अपने दोस्त को बता रहे हैं कि उन्हें बबीता कुमारी ने किस कर लिया. वहीं इस वीडियो में शाहरुख, कैटरीना के साथ एक बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के अंत में शाहरुख कहते हैं- हम जिसके पीछे लग जाते हैं लाइफ बना देते हैं..

बता दे कि शाहरुख जीरो में एक बौने आदमी के रोल में दिखेंगे. उनके किरदार का नाम बउआ सिंह होगा. जीरो में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ भी लीड रोल में होंगी. वैसे इससे पहले भी इन तीनों की तिकड़ी जब तक है जान में नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर तीनों की तिकड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी. जीरो को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. वैसे ये पहली बार है जब शाहरुख अपनी किसी फिल्म में बौने आदमी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. 

Source : News Nation Bureau

hindi news Katrina Kaif shahrukh khan Anushka sharma zero zero dialogue
Advertisment