बॉक्स ऑफिस पर 'जीरो' से हीरो बने शाहरुख खान, तीसरे दिन की कमाई दमदार

जीरो को 4380 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है लेकिन फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला

जीरो को 4380 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है लेकिन फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर 'जीरो' से हीरो बने शाहरुख खान, तीसरे दिन की कमाई दमदार

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आए हैं. तो वहीं जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं. ये दूसरी बार है जब तीनों की तिकड़ी एक फिल्म में नजर आई है. इससे पहले तीनों ने जब है जान में साथ काम किया था.

Advertisment

फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. अगर बात करे फिल्म की कमाई के बारे में तो जीरो ने पहले दिन 20.14 करोड़, दूसरे दिन 18.22 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 20.71 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने कुल 59.07 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि जीरो क्रिसमस के दिन दमदार कमाई करेगी.

जीरो को 4380 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है लेकिन फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला. अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये कहानी है मेरठ का दौलतमंद बौना बउवा (शाहरुख़ खान) की है जो अपने पिता (तिग्मांशु धुलिया) और पूरे ज़माने से नफ़रत करता है. लेकिन वह दिल का बेहद अच्छा इंसान है. बौने होने की वजह से हर कोई उसका मज़ाक उड़ाता हैं.38 साल की उम्र में भी बउवा की शादी नहीं होती, पर उसकी ख्वाहिश होती है कि वो फिल्म एक्ट्रेस बबिता कुमार (कैटरीना कैफ) से शादी करे.

इसी बीच उसकी मुलाकात अनुष्का शर्मा से होती है. जो की एक सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से पीड़ित है. आदत के मुताबिक़ बउवा आफिया दिल तोड़कर बबिता के पास चला जाता है. किस्मत बउवा को बबिता से मिला देती है. लेकिन आफिया की मोहब्बत में गिरफ्तार बउवा बबिता के साथ खुश नहीं रह पाता और उसको अपना सच्चा प्यार यानि आफिया की याद आती है. लेकिन जब बउवा वापस आता है तो सब कुछ बदल जाता है. तो क्या आफ़िया बउवा को मिलती है या नहीं ? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Katrina Kaif Anushka sharma Shah Rukh Khan zero latest earning reports in India Zero box office collection day 3 box office collection shahrukh khan
Advertisment