/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/13/zendya-25.jpg)
Zendaya ( Photo Credit : Social Media)
एमी अवार्ड (Emmy Awards 2022) कलाकारों के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. हर कलाकार इस अवार्ड को पाना चाहता है लेकिन ये सिर्फ उन्हीं को मिलता है, जिनमें कोई खास बात हो. बिते दिन लॉस एंजिल्स शहर में यह समारोह हुआ. सितारों से सजी ये शाम बहुत ही शानदार रही. जेंडया और अमांडा जैसे सितारों ने अपने ग्लैमरस लुक से अवार्ड में चार चांद लगाए. हर किसी की नजर इनपर टिकी रही. वहीं अवॉर्ड नाइट में मौजूद प्रेजेंटर्स ने लोगों का खूब मनोरंजन कराया. प्रेजेंटर्स के जोक्स सुनकर कोई भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहा था. साथ ही 14 नॉमिनेशन के साथ एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2022) में इतिहास रचने वाली कोरियन सीरीज के Lee Jung-jae को बेस्ट लीड एक्टर अवॉर्ड मिला, जो हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा.
यह भी जानिए - Sonu Sood ने लॉन्च की फ्री IAS कोचिंग, अब हर बच्चे भर पाएंगे अपनी सपनों की उड़ान
बताते चलें कि जेंडया (Zendaya)ने सीरीज यूफोरिया के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, उन्होंने (Zendaya)इसकी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं बस हर किसी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने अपनी कहानी मेरे साथ शेयर की. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने भी रुए के किरदार से प्यार किया और उसे स्वीकार किया. वहीं द ड्रापआउट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड जीतने वाली अमांडा सेफ्राइड ने रेड कारपेट पर अपने एमी अवॉर्ड के साथ पोज किए. इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं.
इसके अलावा टेड लासो को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस सीरीज के साथ बट एलीमेंट्री, बैरी, कर्ब योर उत्साह, हैक्स, द मार्वलस मिसेज मैसेल, ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और व्हाट वी डू इन द शैडो नॉमिनेशन में शामिल थे. बता दें कि बिती शाम (Emmy Awards 2022) कई कलाकारों ने एमी अवार्ड अपने नाम किया है.