Zeenat Aman( Photo Credit : Social Media)
Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को कौन नहीं जानता. दशकों से वह अपनी फिल्मों के जरिए सभी का दिल जीतती आ रही हैं. जीनत अमान ने हाल ही में ही सोशल मीडिया पर अपनी एंट्री की थी और तभी से ही वह अपने जिंदगी के सफर के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके ज्यादातर किस्से उनके फिल्मी सफर से जुडे हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक और दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
आपको बता दें कि, ज़ीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पुरानी फिल्म 'छैला बाबू' से एक प्यारी पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जो मूल रूप से 1977 में रिलीज हुई थी. उन्होंने तस्वीर के साथ एक लंबा सा नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. डायलॉग 'नहीं' ने उनके किरदार को सालों तक काफी प्रसिद्ध बना दिया. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , "छैला बाबू एक सस्पेंस थ्रिलर थी जिसने 1977 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इसे प्यारे और सहज स्वभाव वाले शोमू मुखर्जी ने निर्मित किया था, जॉय मुखर्जी द्वारा निर्देशित और राजेश खन्ना ने अभिनय किया था. रोमांस, एक्शन, म्यूजिक, ड्रामा - इसमें सब कुछ था. जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "वास्तव में आपके द्वारा लंबे समय तक खींची गई "नाहीं" को शामिल करना, जिस पर मुझे लगता है कि हम सहमत हो सकते हैं, यह काफी हद तक बॉलीवुड मसाला की पहचान है." उन्होंने आगे कहा, "यह स्नैपशॉट उस क्लाइमेक्टिक एक्शन सीक्वेंस के बीच में लिया गया था जिसे हमने गोवा में समुद्र में शूट किया था और हां, मुझे कुछ मुक्के भी मारने थे."
दिलचस्प बात यह है कि अनुभवी एक्ट्रेस ने यह भी स्वीकार किया कि यह फिल्म, जो रिलीज होने पर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थी, अच्छी तरह से पुरानी नहीं हुई है, और यह भी स्वीकार किया कि यह अब उन्हें परेशान करती है. उन्होंने कहा, "एक तरफ, मैं स्वीकार करूंगी कि हमारे द्वारा बनाई गई कई फिल्में बहुत पुरानी नहीं रही हैं. असल में, मेरे यंग फॉलोअर्स इस फिल्म में "रेड इंडियन" वाले सीन को पसंद नहीं करेंगे. मझे भी यह पसंद नहीं आया था, मुझे भी शर्मिंदगी होती है. उस समय इस तरह की चीजें अच्छी मानी जाती थीं."