Zeenat Aman: उर्फी के कपड़ों को घूरती नजर आईं जीनत अमान, वीडियो पर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

दिल्ली में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Zeenat Aman and Uorfi Javed

Zeenat Aman and Uorfi Javed( Photo Credit : social media)

दिल्ली में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इन्हीं में से एक दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) भी थीं. उनके साथ सोशल मीडिया पर्सनैलिटी उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी थी. इवेंट से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देख फैंस ने तरह तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं. बता दें, शनिवार को फैशन बेस्ड इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'पागलपन की मल्टीवर्स में क्या चल रहा है???' उस पर लिखा है. कैप्शन में लिखा है, " कैप्शन दिस! @जीनत अमान और @उर्फी मीट @amitaggarwalofficial पर."

Advertisment

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "जीनत ने इसके लिए साइन अप नहीं किया..." एक और ने कहा, "जीनत वापस जा रही हैं और अपने बच्चों से ऊर्फी के बारे में पूछेंगी." एक यूजर ने ये भी लिखा, "उर्फी जावेद - 'मैं आपको बता रहा हूं कि मेरे कपड़ों की प्रेरणा राम तेरी गंगा मैली (जीनत की 1985 की फिल्म)' से है." 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

'जीनत के अलावा कोई और नहीं कर सकता जज'

कुछ लोगों ने वीडियो में जीनत के एक्सपरेशन का  मजाक भी उड़ाया था, क्योंकि वो उर्फी से मिली थी, जो अपने अपरंपरागत फैशन विकल्पों के लिए जानी जाती है. एक ने लिखा, 'जीनत जी उन्हें ऊपर से नीचे तक घूर रही हैं.' एक और ने कहा, "उर्फी को जीनत के अलावा कोई नहीं जज कर रहा है." एक कमेंट ने मेट गाला कारपेट पर सिंगर डोजा कैट के हालिया इंटरव्यू की ओर भी इशारा किया, जहां उन्होंने हर सवाल का जवाब 'म्याऊ' से दिया. कमेंट में लिखा था, "जीनत का कमेंट म्याऊं म्याऊं है." एक शख्स ने यह भी लिखा, "जीनत- 'मैंने टाइम ट्रैवल कैसे किया'. एक ने लिखा, यह तो होना ही नहीं चाहिए था! ज़ीनत जी, मेरा दिल आपके साथ है!.

ज़ीनत अमान इस साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद से सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें इंस्टाग्राम पर वो कुछ पुरानी फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर दिवंगत देव आनंद के साथ उनके समय की यादों, उनके दो बेटों के साथ उनके रिश्ते, और बहुत चीजों से जुड़े पोस्ट शेयर किए गए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Zeenat Aman urfi javed Zeenat Aman instagram zeenat aman films hindi news news nation zeenat aman stories zeenat aman on show latest Hindi news and breaking news in Hindi from India Bollywood News
      
Advertisment