वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक से तहलका मचा दिया है. उनका अंदाज एक दम हॉलीवुड स्टाइल लग रहा है और लोग उनका कम्पैरिजन जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं. जीनत के फैन्स उन्हें सलाह दे रहे हैं कि अब जीनत को हॉलीवुड का रुख करना चाहिए. हो सकता है कि हॉलीवुड जाकर वह वहां की एक्ट्रेसेज को भी पछाड़ दें. वैसे जीनत की पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने यह लुक किसी ब्रांड के फोटोशूट के लिए लिया है. उन्होंने चाहे जिस भी वजह से यह एक्सपेरिमेंट किया लेकिन वह वाकई बेहद क्लासी और स्टाइलिश दिख रही हैं. वह अपने जमाने की तो क्या नई एक्ट्रेसेज को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने बांधे तारीफ के पुल
शारू ने लिखा, मैं बहुत खुश हूं कि बचपन से मेरी आइडल रहीं जीनत एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं. वह आज भी उतनी ही स्टाइलिश हैं और अपनी उम्र में खूबसूरत लग रही हैं. मल्लिका दुआ ने लिखा, शानदार...शैबी ने लिखा, हैट्स ऑफ...जीनत ऐसी महिला हैं जो महिलाओं के लिए तय की गई बाउंड्री तोड़ सकती हैं. चित्रांगदा सिंह ने जीनत की तस्वीर पर दिल बनाए. परिधि ने लिखा, 70 की उम्र में इतना खूबसूरत कोई आजतक नहीं लगा. शालिनी ने लिखा, once a diva always a diva. सुनीति ने लिखा, मैं यह तस्वीर देखकर एक बार फिर इनकी फैन हो गई. राहुल ने लिखा, मैम अब हॉलीवुड जाइए. विशेष ने लिखा, आप जेम्स बॉन्ड सीरीज के लिए परफेक्ट कास्ट हो.
जीनत ने यह तस्वीर करीब 5 घंटे पहले शेयर की थी और अब तक इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. उन्हें देखकर वाकई लग रहा है कि अगर कोई सही मौका मिल जाए तो जीनत 70 की उम्र में भी अच्छे खासों को ढेर कर सकती हैं. ये स्टाइल और ग्लैमर देखकर यकीकन नई एक्ट्रेसेज भी इंस्पायर हो रही होंगी.