Advertisment

Happy Birthday! जीनत अमान ने 66 सालों में भी नहीं बदला ये रिवाज

'सत्यम शिवम सुंदरम' फेम 70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान रविवार को 66 साल की हो गईं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Happy Birthday! जीनत अमान ने 66 सालों में भी नहीं बदला ये रिवाज

जीनत अमान (फाइल फोटो )

Advertisment

'सत्यम शिवम सुंदरम' फेम 70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान रविवार को 66 साल की हो गईं और उन्होंने एक रिवाज के बारे में बात की, जो नहीं बदला है। यह पूछे जाने पर कि इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया? तो उन्होंने कहा, 'अपने दोनों बेटों के साथ।'

अभिनेत्री ने कहा, 'यह रिवाज नहीं बदला है। जब मैं छोटी थी और एक मां के बजाय एक बेटी थी, उस समय मैं अपना हर जन्मदिन मां के साथ मनाती थी। अब पारिवारिक रिश्ते की यह भावना मेरे बेटों तक पहुंच गई है। मुझे उनके साथ होने पर सबसे ज्यादा खुशी होती है। वे अच्छे हैं। मुझे उन पर गर्व है।'

पिछला साल जीनत के लिए मुश्किल भरा रहा। उन्होंने कहा, 'यह एक सीखने वाला अनुभव रहा है। मुझे अपने जीवन के सबसे खराब दौर से गुजरना पड़ा। सौभाग्य से, मैं अब उससे उबर गई हूं। इसके लिए मेरे बेटों, मेरे कुछ करीबियों और सहयोगात्मक दोस्तों का आभार।'

इसे भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसी 'पद्मावती', दिल्ली हाई कोर्ट में PIL दाखिल

फिल्मों के चयन के मामले में जीनत सेलेक्टिव रही हैं। उन्होंने कहा कि एक निश्चित उम्र के बाद अभिनेत्रियों के लिए फिल्मों का चयन करने के मामले में ज्यादा विकल्प नहीं रहता, लेकिन उन्हें इसकी कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इन दिग्गजों के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, 'मेरे सामने जो भी चुनौतियां आईं, मैंने उसका आनंद लिया। चाहे मुझे सत्यम शिवम सुंदरम में एक भद्दी शक्ल वाली कबायली लड़की की भूमिका निभानी पड़ी या मनोरंजन में एक खुश वेश्या का किरदार निभाना पड़ा।'

आज के समय में जहां तक चुनौतियों की बात है, 'मैं फालतू भूमिकाएं नहीं करूंगी। मैं ऐसी भूमिका का इंतजार करूंगी, जो मेरे लिए उचित हो। मैंने इस बात को सीखा है कि जल्दबाजी में किसी चीज में कूदना नहीं चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: तो क्या फिल्म 'दबंग-3' में होगी 'सनी लियोन' ?

देव आनंद के साथ थी खास जोड़ी

साल 1970 में मिस एशिया पैसेफिक जीतने के बाद जीनत ने मॉडलिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे। जीनत ने साल 1970 में फिल्म 'हलचल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।

'हरे राम हरे कृष्ण' के सॉन्ग 'दम मारो दम' में अपने बोल्ड, हॉट एंड सेक्सी अंदाज से जीनत ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई जगह बनाई। देव आनंद के साथ उनकी जोड़ी को काफी पंसद किया गया। देव आंनद के साथ उन्होनें 'हीरा पन्ना', 'इश्क इश्क इश्क', 'प्रेम शास्त्र', 'वारंट', 'डार्लिंग डार्लिग' और 'कलाबाज' आदि की फिल्में की।

देव आनंद जीनत को पंसद भी करते थे। जीनत का नाम फिल्मी करियर में कई लोगों के साथ जुड़ा जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान का नाम भी शामिल है।

जीनत ने देव आनंद ही नहीं शम्मी कपूर, मनोज कुमार, मनमोहन देसाई, शक्ति सामंत और राज खोसला जैसी कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम किया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड, 17 साल बाद भारतीय लड़की ने जीता खिताब

शादी के कारण बढ़ा ली थी फिल्मों से दूरियां

जीनत अमान ने साल 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी कर ली थी। हालांकि बीमारी के चलते शादी के तीन साल बाद की उनका निधन हो गया। इसके बाद दोनों बेटों जहान व अजान की जिम्मेदारी के लिए जीनत ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

इसे भी पढ़ें: पद्मावती विवाद : बीजेपी नेता ने कहा, 'रणवीर सिंह की टांग तोड़कर हाथ में दे देंगे'

IANS के इनपुट के साथ

 

Happy Birthday #ZeenatAman. Zeenat Aman is an actress, model and beauty queen best known for her work in bollywood during the 1970s and 80's. She won the Miss Asia Pacific 1970 title. She is the first South Asian woman to win the title. Upon making her debut in Bollywood, Zeenat Aman, along with Parveen Babi, was credited with making a lasting impact on the image of its leading actresses by introducing the western look to Hindi cinema. Throughout her career she has been considered a sex symbol. Zeenat's persona was a contrast to many of the more conservative stars of the era. At a time when heroines were obedient wives and lovers on the screens of Hindi Cinema, Aman was drawn to more unconventional roles—she was cast as the opportunist who deserts her jobless lover for a millionaire (Roti Kapda Aur Makaan), the ambitious girl who considers having an abortion in order to pursue a career (Ajnabee), the happy hooker (Manoranjan), the disenchanted hippie (Hare Rama Hare Krishna), the girl who falls in love with her mother's one-time lover (Prem Shastra) and a woman married to a caustic cripple but involved in an extramarital relationship (Dhund). She managed to balance these roles with acting in more conventional films such as Chori Mera Kaam, Chhaila Babu, Dostana and Lawaaris, which is considered by many to be a landmark in Indian Cinema. Encyclopædia Britannica's "Encyclopedia of Hindi Cinema" wrote, "Zeenat Aman had a definite impact on the characterization of the heroine in Hindi films. With films such as Hare Rama Hare Krishna and Yaadon Ki Baraat, she fashioned the image of the youthful and westernized woman in Hindi cinema. Follow @Bollywoodirect . . . . . . . . . . . #bollywood #bollywoodirect #instabollywood

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect) on Nov 18, 2017 at 10:43pm PST

 

रानी 🌹 #zeenataman ♡

A post shared by कशिश (@beyoukish) on Oct 29, 2017 at 5:21am PDT

Source : News Nation Bureau

Zeenat Aman
Advertisment
Advertisment
Advertisment