'सत्यम शिवम सुंदरम' फेम 70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान रविवार को 66 साल की हो गईं और उन्होंने एक रिवाज के बारे में बात की, जो नहीं बदला है। यह पूछे जाने पर कि इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया? तो उन्होंने कहा, 'अपने दोनों बेटों के साथ।'
अभिनेत्री ने कहा, 'यह रिवाज नहीं बदला है। जब मैं छोटी थी और एक मां के बजाय एक बेटी थी, उस समय मैं अपना हर जन्मदिन मां के साथ मनाती थी। अब पारिवारिक रिश्ते की यह भावना मेरे बेटों तक पहुंच गई है। मुझे उनके साथ होने पर सबसे ज्यादा खुशी होती है। वे अच्छे हैं। मुझे उन पर गर्व है।'
पिछला साल जीनत के लिए मुश्किल भरा रहा। उन्होंने कहा, 'यह एक सीखने वाला अनुभव रहा है। मुझे अपने जीवन के सबसे खराब दौर से गुजरना पड़ा। सौभाग्य से, मैं अब उससे उबर गई हूं। इसके लिए मेरे बेटों, मेरे कुछ करीबियों और सहयोगात्मक दोस्तों का आभार।'
इसे भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसी 'पद्मावती', दिल्ली हाई कोर्ट में PIL दाखिल
फिल्मों के चयन के मामले में जीनत सेलेक्टिव रही हैं। उन्होंने कहा कि एक निश्चित उम्र के बाद अभिनेत्रियों के लिए फिल्मों का चयन करने के मामले में ज्यादा विकल्प नहीं रहता, लेकिन उन्हें इसकी कोई शिकायत नहीं है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इन दिग्गजों के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, 'मेरे सामने जो भी चुनौतियां आईं, मैंने उसका आनंद लिया। चाहे मुझे सत्यम शिवम सुंदरम में एक भद्दी शक्ल वाली कबायली लड़की की भूमिका निभानी पड़ी या मनोरंजन में एक खुश वेश्या का किरदार निभाना पड़ा।'
आज के समय में जहां तक चुनौतियों की बात है, 'मैं फालतू भूमिकाएं नहीं करूंगी। मैं ऐसी भूमिका का इंतजार करूंगी, जो मेरे लिए उचित हो। मैंने इस बात को सीखा है कि जल्दबाजी में किसी चीज में कूदना नहीं चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: तो क्या फिल्म 'दबंग-3' में होगी 'सनी लियोन' ?
देव आनंद के साथ थी खास जोड़ी
साल 1970 में मिस एशिया पैसेफिक जीतने के बाद जीनत ने मॉडलिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे। जीनत ने साल 1970 में फिल्म 'हलचल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
'हरे राम हरे कृष्ण' के सॉन्ग 'दम मारो दम' में अपने बोल्ड, हॉट एंड सेक्सी अंदाज से जीनत ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई जगह बनाई। देव आनंद के साथ उनकी जोड़ी को काफी पंसद किया गया। देव आंनद के साथ उन्होनें 'हीरा पन्ना', 'इश्क इश्क इश्क', 'प्रेम शास्त्र', 'वारंट', 'डार्लिंग डार्लिग' और 'कलाबाज' आदि की फिल्में की।
देव आनंद जीनत को पंसद भी करते थे। जीनत का नाम फिल्मी करियर में कई लोगों के साथ जुड़ा जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान का नाम भी शामिल है।
जीनत ने देव आनंद ही नहीं शम्मी कपूर, मनोज कुमार, मनमोहन देसाई, शक्ति सामंत और राज खोसला जैसी कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम किया।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड, 17 साल बाद भारतीय लड़की ने जीता खिताब
शादी के कारण बढ़ा ली थी फिल्मों से दूरियां
जीनत अमान ने साल 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी कर ली थी। हालांकि बीमारी के चलते शादी के तीन साल बाद की उनका निधन हो गया। इसके बाद दोनों बेटों जहान व अजान की जिम्मेदारी के लिए जीनत ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
इसे भी पढ़ें: पद्मावती विवाद : बीजेपी नेता ने कहा, 'रणवीर सिंह की टांग तोड़कर हाथ में दे देंगे'
IANS के इनपुट के साथ
A post shared by muvyz.com (@muvyz) on Nov 12, 2017 at 8:06am PST
Source : News Nation Bureau