/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/urfi-javed-1-71.jpg)
Urfi Javed( Photo Credit : Social Media)
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) बी-टाउन की सबसे ज्यादा जज की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. उर्फी जावेद को अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. नेटीजन्स तो एक्ट्रेस को उनके स्टाईल के लिए ट्रोल करते ही थे. लेकिन अब कई सितारो ने भी उर्फी को उनके फैशन सेंस के लिए जज करना शुरु कर दिया है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उर्फी की मुलाकात दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) से हुई थी. जीनत अमान जिन्हें खुद एक फैशन आइकन माना जाता है, को उर्फी को चेक आउट करते हुए देखा गया. साथ ही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उर्फी जावेद को जीनत अमान के साथ बात करते देखा जा सकता है. दरअसल, दोनों एक्ट्रेसस इक इवेंट के दौरान एक-दूसरे से टकरा गई थीं. यह वायरल वीडियो देखकर फैंस को लग रहा है कि, उर्फी ने जो पहना है उसे जीनत अमान जज कर रही हैं. इस इवेंट में उर्फी जावेद को फुल-कट प्रिंटेड ब्लैक और ग्रे आउटफिट पहने देखा गया था. वहीं जीनत को ब्लैक शिमर ड्रेस में देखा गया.
वायरल वीडियो में ज़ीनत के चेहरे के भाव कैमरे में कैद हो गए हैं और नेटिजन्स जमकर मस्ती कर रहे हैं. फैंस का कहना है, "काश हम आज मन को पढ़ पाते. उर्फी जावेद अक्सर उन लोगों को जवाब देती हैं जिन्होंने उनके फैशन को जज किया है, और हमें आश्चर्य है कि वह क्या कर रही थीं." एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, " ये एक ऊपर से नीचे वाला लुक".
यह भी पढ़ें - Katrina Kaif : पति विक्की की शर्ट में कैटरीना कैफ ने दिखाई अदाएं, लोगों का हुआ ये हाल....
इस बीच एक्ट्रेस जीनत अमान के बारे में बात करें तो, एक्ट्रेस ने हाल ही में ही सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है. जीनत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपनी जिंदगी से जुडे किस्सों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.