Advertisment

इस फेमस खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक, कहा- नहीं हो रहा विश्वास

जी स्टूडियो अब उनके जीवन पर आधारित एक ओरिजनल डिजिटल फिल्म का निर्माण करने जा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
इस फेमस खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक, कहा- नहीं हो रहा विश्वास

सतनाम सिंह (फोटो- @hellosatnam Instagram)

Advertisment

लोकप्रिय भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह (Satnam Singh) को हमेशा से खेल पर आधारित फिल्में पसंद आई हैं और अब जब उनके जीवन पर एक फिल्म बन रही है, तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनके जीवन पर बायोपिक बन रही है. 2015 में 19 वर्षीय सतनाम ने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में चयनित होने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था.जी स्टूडियो अब उनके जीवन पर आधारित एक ओरिजनल डिजिटल फिल्म का निर्माण करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Saaho Box Office Collection: कायम है 'साहो' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाए इतने करोड़

सतनाम ने कहा, 'मुझे यह काल्पनिक लग रहा है कि मुझ पर फिल्म बनाई जा रही है. एक खिलाड़ी के रूप में मुझे हमेशा खेल पर आधारित फिल्में पसंद आई हैं और मैं यह सोच कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि फिल्म में मेरी कहानी दिखाई जाएगी.'

यह भी पढ़ें- 'वॉर' का फर्स्ट सॉन्ग हुआ रिलीज, वाणी के साथ 'घुंघरू' पर नाचते दिखे ऋतिक रोशन

View this post on Instagram

Happy Father’s Day Dad. I love you. You are One In A Billion #happyfathersday #fathersday #oneinabillion

A post shared by Satnam Singh Bhamara (@hellosatnam) on

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सबसे ज्यादा इस बात से रोमांचित हूं कि यह एक बास्केटबॉल पर आधारित फिल्म है, जो अपनी तरह की पहली फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म इस खेल को बढ़ावा देगी और अधिक बच्चे इस खेल को आजमाना चाहेंगे. अगर इस खेल के समर्थन में कुछ और लोग सामने आते हैं, तो भारत में इस खेल के आगे बढ़ने की बहुत अधिक संभावना है.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

zee 5 biopic Satnam Singh bollywood news hindi Zee Studio
Advertisment
Advertisment
Advertisment