'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में नजर आएगी ये दिग्गज अभिनेत्री

फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. जो कि पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में नजर आएगी ये दिग्गज अभिनेत्री

बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को निर्माताओं ने फाइनल कास्ट की घोषणा की है, जिसमें जरीना वहाब, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म में अभिनेता बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर भी नजर आएंगे. अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में दिखाई देंगे.

Advertisment

निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ एक बेहतरीन स्टार कास्ट एक प्रभावी सिनेमाई अनुभव का आधार है. 'पीएम नरेंद्र मोदी' के साथ हमें ऐसे अभिनेता मिले हैं, जो न केवल अनुभवी हैं, बल्कि श्रीमान नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक जैसी प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए सही संयोजन भी हैं. मैं इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों के होने और उमंग के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं." फिल्म को गुजरात में और देश के अन्य हिस्सों में फिल्माया जाएगा.

फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. जो कि पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देंगे.वहीं इस फिल्म को लेकर बोमन ईरानी ने अपने बयान में कहा, "ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह (निर्माता), उमंग कुमार और विवेक आनंद ओबेरॉय शामिल हैं और मैं इनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. यह नववर्ष की शानदार शुरुआत है और मैं इस यादगार सफर के लिए उत्साहित हूं."

(इनपुट आईएएनएस से)

Rajendra Gupta and Yatin Karyekar Anjan Shrivastav Akshat R. Saluja Prime Minister Narendra Modi Zarina wahab Vivek Oberoi Boman Irani PM Narendra Modi darshan kumar
      
Advertisment