Advertisment

विक्रम भट्ट की अगली हॉरर फिल्म '1921' में नजर आएंगी अभिनेत्री ज़रीन खान

अभिनेत्री ज़रीन खान फिल्मकार विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' में नजर आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
विक्रम भट्ट की अगली हॉरर फिल्म '1921' में नजर आएंगी अभिनेत्री ज़रीन खान
Advertisment

हेट स्टोरी अभिनेत्री ज़रीन खान फिल्मकार विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' में नजर आएंगी। ज़रीन खान पहली बार हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के किरदार को अच्छे से निभाने के लिए अभिनेत्री कुछ हॉरर फिल्में और सीरियल देख रही है।

ज़रीन ने कहा, 'मैंने कभी भी हॉरर फिल्मों में काम नहीं किया है, इसलिए यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैं इसके लिए उत्साहित हूं।'

फ़िल्मकार विक्रम भट्ट ने कहा, 'अभी इस फिल्म के लिए ज़रीन को फाइनल किया है। अन्य रोल के लिए मेल एक्टर की अभी तलाश की जा रही है। मुझे हेट स्टोरी 3 में ज़रीन का काम पसंद आया और जरीन इस रोल के लिए परफेक्ट है।'

पिछली बार निर्देशक विशाल पांडे की 'हेट स्टोरी 3' में नजर आ चुकीं ज़रीन ने शूटिंग शुरू होने से पहले की कुछ वर्कशॉप में भी भाग लिया।

और पढ़ें: प्रत्यूषा की आखिरी शॉर्ट फिल्म रिलीज करने पर काम्या पंजाबी को कोर्ट से नोटिस जारी

फिल्म की कहानी संगीत के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी शूटिंग मई से शुरू होगी और नार्थ लंदन के म्यूजिक स्कूल में सेट की गई है। इस फिल्म में ज़रीन खान म्यूजिक स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगी।

फिल्म '1921' रिलायंस एंटरटेनमेंट के सहयोग से भट्ट की पांचवीं फिल्म होगी। 

ज़रीन फिल्म 'अक्सर 2' में भी दिखाई देंगी। यह वर्ष 2006 की फिल्म 'अक्सर' का सीक्वल है। अनंत महादेवन ने 2006 की फिल्म 'अक्सर' का निर्देशन किया था। इसके सीक्वल का निर्देशन भी वह खुद करेंगे।

इसमें इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में थे।

और पढ़ें: कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और बल्लेबाज़ मनीष पांडे के नाम है एक ऐसा रिकॉर्ड जो दोनों कभी नहीं चाहेंगे उनके नाम रहे

Source : IANS

Zareen Khan vikram bhatt anant mahadevan udita goswami hate story aksar2 Reliance Entertainment Emraan Hashmi Dino Morea
Advertisment
Advertisment
Advertisment