सलवार शूट में नजर आईं जरीन खान, 'लगदी लाहौर दी' गाने पर किया जबरदस्त डांस

क्रीम कलर के सलवार शूट में नजर आ रहीं जरीन के साथ उनका डांस ट्रेनर भी नजर आ रहा है.

क्रीम कलर के सलवार शूट में नजर आ रहीं जरीन के साथ उनका डांस ट्रेनर भी नजर आ रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलवार शूट में नजर आईं जरीन खान, 'लगदी लाहौर दी' गाने पर किया जबरदस्त डांस

जरीन खान (इंस्टाग्राम)

सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में जरीन खान पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सॉन्ग लगदी लाहौर दी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.

Advertisment

क्रीम कलर के सलवार शूट में नजर आ रहीं जरीन के साथ उनका डांस ट्रेनर भी नजर आ रहा है. दोनों के इस डांस वीडियो को लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. अब तक 7 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जरीन ने इसे अपने इंस्टा पेज से शेयर किया है.

बता दें कि जरीन अब तक 'वीर', 'रेडी', 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.

Salman Khan Zareen Khan Zareen Khan Dance lagdi lahor di song
Advertisment