New Update
जरीन खान की फिल्म 'अक्सर 2' का ट्रेलर टीजर रिलीज
जरीन खान और गौतम रोडे अभिनीत 'अक्सर 2' फिल्म का ट्रेलर टीजर रिलीज हो गया है। हालांकि इस टीजर में कोई भी एक्टर दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन वीडियो में लिखा आता है कि 'क्या आपने कभी ट्रैप का सामना किया है?'
Advertisment
बता दें कि इमरान हाश्मी की 'अक्सर' का सीक्वल है 'अक्सर 2'। पहले भाग में इमरान और उदिता गोस्वामी लीड रोल में थे। इसके पहले पार्ट के 'झलक दिखलाजा', 'सोनिए', 'लागी लागी' जैसे गाने काफी फेमस हुए थे।
'हेट स्टोरी 3' के बाद एक बार फिर जरीन का बोल्ड लुक्स देखने को मिलेगा।
Teaser trailer of #Aksar2... Stars Zareen Khan, Gautam Rode... Ananth Mahadevan directs. pic.twitter.com/SS76Mni8tq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
Source : News Nation Bureau