/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/04/cfsdfv-68.jpg)
Zara Hatke Zara Bachke( Photo Credit : social media)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali khan) स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने शनिवार को ₹7.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी कमाई की. इसके दो दिन के कुल ₹12.7 करोड़ रुपए की कमाई की. इसका निर्देशन मिमी फेम लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं. ₹5.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद, फिल्म की नज़र लगभग ₹22 करोड़ के वीकेंड कलेक्शन पर है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Film trade analyst Taran Adarsh) ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया. उन्होंने लिखा, "#ZaraHatkeZaraBachke प्रदर्शकों के लिए राहत लेकर आई है, #HouseFull बोर्ड फिर से वापस आ गए हैं... दूसरे दिन अच्छी कमाई देखी गई है...₹22 करोड़+ वीकेंड. इस *मिड-रेंज* फिल्म के लिए एक संख्या...शुक्र 5.49 करोड़, शनिवार 7.20 करोड़ . कुल: ₹ 12.69 करोड़। #भारत बिज़, #बॉक्स ऑफ़िस."
#ZaraHatkeZaraBachke brings relief for exhibitors, #HouseFull boards are back again… Witnesses healthy growth on Day 2… Eyes ₹ 22 cr+ weekend, an EXCELLENT number for this *mid-range* film… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr. Total: ₹ 12.69 cr. #India biz. #Boxoffice
The *national… pic.twitter.com/NrDBAnJ7xi
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2023
ज्वाइंट फैमिली पर है कहानी
तरण आदर्श ने आगे कहा, ''पहले और दूसरे दिन *राष्ट्रीय चेन*... #पीवीआर: 1.54. फिल्म को दर्शकों की मिक्सड प्रतिक्रिया मिली है. “132 मिनट में, फिल्म खींची हुई या अनावश्यक रूप से खिंची हुई नहीं लगती है, लेकिन निश्चित रूप से इसमें हाई और लो मूमेंट हैं. जबकि हाई कभी भी ऐसे प्वाइंट पर नहीं पहुंचेगा जो आप उसे वॉव कहें. कहानी जिसे उटेकर ने मैत्रेय बाजपेयी और रमिज़ इल्हाम खान के साथ मिलकर लिखा है, एक बहुत ही मज़ेदार नोट पर शुरू होती है. हम्यूर, फन्नी और क्रिस्प से भरी इसकी कहानी है. इंटरवेल के बाद ये सही ट्रैक पर जाती है.
ये भी पढ़ें-बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता का आज बर्थडे
ज़रा हटके ज़रा बचके की कहानी मीडिल क्लास फैमिली में रहने वाली ज्वाइंट फैमिली पर आधारित है. वहीं फिल्म को इसके म्यूजिक के लिए सराहा गया है. साथ ही फिल्म में 'फिर और क्या चाहिए' और 'तेरे वास्ते' जैसे गानों को दर्शकों ने खूब सराहा है.
Source : News Nation Bureau