Advertisment

'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने फ्लाइट में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, विस्तारा एयरलांइस करेगी जांच

बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उसके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ किया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने फ्लाइट में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, विस्तारा एयरलांइस करेगी जांच

बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम (फाइल फोटो)

Advertisment

फिल्म 'दंगल' की अभिनेत्री जायरा वसीम ने दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान एक अधेड़ सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जायरा (17) ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने भयावह अनुभव को साझा किया।

जायरा ने शख्स के पैर के स्नैपशॉट के साथ पोस्ट किया, 'किसी तरह इससे बच निकली।' शख्स का पैर जायरा की सीट के आर्मरेस्ट पर है।

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की अभिनेत्री ने कहा, 'रोशनी कम थी इसलिए स्थिति और बिगड़ गई। यह 5-10 मिनट तक और जारी रहा। उसने मेरे कंधे पर अपने पैर रगड़ने जारी रखे और अपने पैर मेरी पीठ और गर्दन पर फिराता रहा।'

उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली से मुंबई की उड़ान पर थी और मेरे ठीक पीछे एक अधेड़ उम्र का शख्स था, जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को दुखद बना दिया। मैंने इसे अच्छे से समझने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की क्योंकि केबिन में रोशनी कम थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।'

जायरा ने कहा कि पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, जब तक कि उन्हें यह नहीं लगा कि कोई अपने पैरों को उनकी पीठ पर जान बूझकर फिरा रहा है।

अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या इसी तरह वे लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं? उन्होंने कहा कि जब तक हम खुद अपनी मदद करने का फैसला नहीं करते तब तक कोई भी हमारी मदद नहीं करता।

विस्तारा एयरलाइन का बयान 

इस घटना पर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है, 'हम @airvistara ने कल रात बोर्ड पर सवार @ZairaWasimmm के साथ एक और ग्राहक द्वारा की गई घटना की रिपोर्ट देखी है। हम विस्तृत जांच कर रहे हैं और जायरा को हर तरह से आवश्यक रूप में समर्थन देंगे। ऐसे व्यवहार के लिए हमारे पास शून्य सहिष्णुता (ज़ीरो टोलरेंस) है।' 

राष्ट्रीय महिला आयोग का बयान

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'मैंने जायरा वसीम का वीडियो देखा, मेरी सहानूभुति उसके साथ है। मैं डर गई हूं कि वहां मौजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की।'

उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मामले की जांच में एयरलाइंस जीरो टॉरलेंस अपनाए। मामले के आरोपी के नाम का भी खुलासा किया जाए। हालांकि मीडिया में ख़बर आने के बाद विस्तारा एयरलाइंस ने जांच करवाने की बात कही है।

इसे भी पढ़ेंः 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम जम्मू के हैरिटेज स्कूल में एडमिशन लेंगी

विस्तारा एयरलाइंस ने कहा, 'हमने जायरा वसीम के साथ सहयात्री द्वारा बुरे बर्ताव की खबर देखी। हम जायरा वसीम की हर तरह से मदद करेंगे, साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच भी करवा रहे हैं। हमारी कंपनी इस तरह के बुरे बर्ताव के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।' 

जायरा ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए इस घटना की जानकारी दी।

इस वीडियो में जायरा अपने साथ हुई इस हरकत की निंदा करते हुए रो रही हैं।

जायरा ने बताया कि वहां कई लोग मोजूद थे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। मामला सामने आने के बाद एयरलाइंस कंपनी विस्तारा ने कहा कि इस मामले की विस्तार से जांच की जाएगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • विस्तारा एयरलाइंस में दंगल फेम जायरा के साथ छेड़छाड़ का आरोप 
  • एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर रोते हुए शेयर किया वीडियो 
  • एयरलाइन ने कहा मामले की कराएगी जांच, ज़ीरो टोलरेंस का दिया हवाला

Source : News Nation Bureau

Vistara flight Dangal Girl Zaira Wasim
Advertisment
Advertisment
Advertisment