WEDDING PICS: जहीर खान ने सागरिका घाटके के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

विद्या मालवड़े ने अपने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'साली और घरवाली के साथ मेरे नए जीजाजी' दोनों को खूब बधाई। इन तस्वीरों में विद्या न्यूली मैरिड कपल के बीच में नजर आ रही हैं।'

विद्या मालवड़े ने अपने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'साली और घरवाली के साथ मेरे नए जीजाजी' दोनों को खूब बधाई। इन तस्वीरों में विद्या न्यूली मैरिड कपल के बीच में नजर आ रही हैं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
WEDDING PICS: जहीर खान ने सागरिका घाटके के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

जहीर खान ने सागरिका घाटके के साथ रचाई शादी

लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और चक दे गर्ल सागरिका घाटगे शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Advertisment

शादी के बाद 'चक दे इंडिया' फिल्म में हॉकी टीम की कप्तान की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने अपने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'साली और घरवाली के साथ मेरे नए जीजाजी' दोनों को खूब बधाई। इन तस्वीरों में विद्या न्यूली मैरिड कपल के बीच में नजर आ रही हैं।'

दरअसल, 23 नवंबर की सुबह दोनों ने बेहद ही सादगी से अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की। शादी में सागरिका और जहीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे।

सफेद शेरवानी में जहीर खान बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं सागरिका लाल साड़ी में किसी परी से कम नजर नहीं आ रही थी। इस दिन भारतीय टीम के एक अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी बचपन की दोस्त नुपुर से शादी रचाई। दोनों पड़ोसी हैं और उनके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे।

और पढ़ें: PHOTOS: TRP की दौड़ में नंबर वन पर कुंडली मार कर बैठा 'कुंडली भाग्य', बिग बॉस की भी हुई एंट्री

बता दें कि जहीर और सागरिका कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सागरिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं और जहीर हमारे दोस्त ऋतिक के जरिए मिले थे। मैं जब भी ऋतिक से मिलती थी तो कहती थी कि जहीर एक अच्छा लड़का है।'

इसी साल दोनों ने सगाई की थी। जहीर का दिल जीतने वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। सागरिका नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'इरादा' में भी नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें: PICS: शादी के बंधन में बंधे भुवनेश्वर कुमार और उनकी इंजीनियर पत्नी नुपुर की तस्वीरें वायरल

Source : News Nation Bureau

Zaheer Khan sagarika ghatge
      
Advertisment