New Update
जहीर-सागरिका की कॉकटेल पार्टी में क्रिकेटरों ,बॉलीवुड हस्तियों ने की शिरकत
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जहीर-सागरिका की कॉकटेल पार्टी में क्रिकेटरों ,बॉलीवुड हस्तियों ने की शिरकत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान और सागरिका घाटके 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं।
जहीर-सागरिका की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में सोमवार को रखा जाएगा। लेकिन इससे पहले शनिवार की रात कपल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
दरअसल, क्रिकेटर ने सागरिका के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद उसी शाम मुंबई के एक फाइवस्टार होटल में शानदार कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था।
जहीर खान और सागरिका घाटगे की कॉकटेल पार्टी में क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी।
और पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लौटी स्वदेश, मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
A post shared by Ashish 'Dev' Chowdhry (@ashishchowdhryofficial) on Nov 25, 2017 at 4:33pm PST
A post shared by Ashish 'Dev' Chowdhry (@ashishchowdhryofficial) on Nov 23, 2017 at 11:23pm PST
Another dancing night ❤️ #aboutlastnight
A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) on Nov 25, 2017 at 9:03pm PST
A post shared by Ashish 'Dev' Chowdhry (@ashishchowdhryofficial) on Nov 24, 2017 at 1:56am PST
A post shared by Ashish 'Dev' Chowdhry (@ashishchowdhryofficial) on Nov 24, 2017 at 6:39am PST
सोशल मीडिया पर लोग इस शादी के जोड़े की तस्वीर को जमकर साझा कर रहे हैं। खैर, यह पहला वाकया नहीं है, जब सिनेमा और स्पोर्ट्स फील्ड से जुड़ी हस्तियों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है।
इससे पहले पिछले साल हरभजन, गीता बसरा, युवराज और हैजल कीच भी शादी के बंधन में बंधे थे।
वहीं दूसरी और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी आप हर इवेंट में एक साथ जाते हुए देख सकते हैं। बता दें, कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद जहीर और सागरिका ने इस साल 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान किया था।
और पढ़ें: एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप: पाक को हराकर भारत ने जीता खिताब
Source : News Nation Bureau