इंटरनेट वर्ल्ड में भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के बीच रिलेशनशिप की खबरों पर सोमवार को आधिकारिक मुहर लग गई। जी हां, आईपीएल सीजन-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे ने सगाई कर ली है।
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने ट्वीट कर ये खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी। हॉकी की ऊंगली में क्रिकेट का नगीना हर किसी को पसंद आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक इस रिश्ते को लेकर बेहद खुश नजर आ रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ने इसी एक्साइटमेंट सागरिका घाटगे की जगह वरिष्ठ महिला पत्रकार सागरिका घोष को ट्वीट करके बधाई दे दी।
बता दें जहीर अपनी मंगेतर सागरिका के साथ ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, 'कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर मत हंसो, तुम भी उसमें से एक हो। पूरी जिंदगी के जीवनसाथी, एनगेज्ड सागरिका घाटगे।'
और पढ़ें: क्रिकेटर जहीर खान ने सागरिका घाटगे संग की सगाई, ट्विटर पर साझा की तस्वीर
हालांकि सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की हैं। सागरिका ने शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम रोल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
जहीर का दिल जीतने वाली खूबसूरत आंखों वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। सागरिका जल्द ही नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'इरादा' में दिखाई देने वाली हैं।
और पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल बाहुबली 2! इसे पढ़ें कंफ्यूजन हो जाएगी दूर
खबरें हैं कि जहीर खान काफी समय से सागरिका के इर्द-गर्द चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी दाल नहीं गली। सागरिका को पाने के लिए जहीर ने काफी कड़ी मेहनत की है।
आखिरकार जहीर के सच्चे प्यार के आगे सागरिका को अपने घुटने टेकने ही पड़े। जहीर ने सागरिका की ऊंगली में मोहब्बत वाली अंगूठी पहनाकर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट के मैदान के साथ ही दिल की पिच पर भी बोल्ड करने का दमखम बखूबी रखते हैं।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा!
जहीर और सागरिका को पिछले साल दिसंबर में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में भी एक साथ देखा गया था।
इससे पहले जहीर खान का नाम एक्ट्रेस ईशा शेरवानी के साथ जुड़ा था। जहीर उनके साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau