Advertisment

अनिल कुंबले ने जहीर खान और 'सागरिका' की जगह ये किसको दे दी सगाई की बधाई!

सागरिका और जहीर खान के अपनी सगाई की घोषणा करते ही दोनों को बधाइयों देने वालों की लंबी लाइन लग गई है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अनिल कुंबले ने जहीर खान और 'सागरिका' की जगह ये किसको दे दी सगाई की बधाई!

अनिल कुंबले ने जहीर और 'सागरिका' की जगह ये किसको दे दी सगाई की बधाई!

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के सागरिका घाटगे से सगाई करने के बाद इन्हें इंटरनेट पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं। शाहरुख खान की फिल्‍म 'चक दे इंडिया' से सागरिका को बॉलीवुड में पहचान मिली।

सागरिका और जहीर खान के अपनी सगाई की घोषणा करते ही दोनों को बधाइयों देने वालों की लंबी लाइन लग गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी इस जोड़ी को बधाई, लेकिन जहीर खान की मंगेतर को सागरिका घाटगे नहीं, बल्कि वरिष्‍ठ मह‍िला पत्रकार सागरिका घोष को टैग कर दिया।

और पढ़ें: सागरिका घाटगे को पाने के लिए जहीर खान ने प्यार की पिच पर बनाई थी ये खास रणनीति, आप भी पढ़ें

अनिल कुंबले ने ऐसा गलती में किया, लेकिन कुंबले के दोबारा उन्हें टैग करने पर हंगामा हो गया। हालांकि, गलती का एहसास होते ही उन्‍होंने अपना पहला ट्वीट डिलीट कर असली सागरिका घाटगे को टैग कर दिया।

ऐसा नहीं है कि अनिल कुंबले ने ही ये गलती की है।आईपीएल की दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम ने भी अपने आधिकारिक हेंडल से कुछ ऐसी ही गलती की है।

बता दें कि जहीर खान के सोमवार को सोशल मीडिया के पर सगाई का ऐलान करते ही हर किसी में जैसे ट्वीट करने की होड़ सी नजर आई।

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वो साल 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी थे।

और पढ़ें: क्रिकेटर जहीर खान ने सागरिका घाटगे संग की सगाई, ट्विटर पर साझा की तस्वीर

Source : News Nation Bureau

Zaheer Khan Anil Kumble sagarika ghatge
Advertisment
Advertisment
Advertisment