/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/12/35-sagrikazahir.jpg)
सागरिका और जहीर (इंस्टाग्राम फोटो)
'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों ने डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस साल के आखिरी महीने में शादी होगी। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सगाई की थी।
सागरिका का कहना है कि शादी इस साल के अंत या फिर उससे कुछ पहले भी हो सकती है। कुछ तारीखों को शॉर्टलिस्ट किया है। हालांकि अभी शादी किस डेट पर करेंगे, यह तय नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: अब ये बॉलीवुड एक्टर भी बन गया सिंगर!
A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on Jul 9, 2017 at 10:48pm PDT
बता दें कि सागरिका अपने मंगेतर जहीर खान के साथ छुट्टियां बिता रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं।
#londonnights🇬🇧 @mirzasaniar @ritik_bhasin @zakkhan34 @ebbaqureshi @mightywillow
A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on Jul 17, 2017 at 4:52pm PDT
A day in the park ☘️🌿🌴#newyorkcity #centralpark
A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on Jul 10, 2017 at 5:05pm PDT
जहीर का दिल जीतने वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। सागरिका जल्द ही नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'इरादा' में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़े: खुदकुशी से IAS ने बनाया था Video, बताया मौत की वजह
Source : News Nation Bureau