बर्थडे पर धोनी को युवराज ने दिया नया नाम, 'मिस्टर हेलीकॉप्टर’
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक परियां खेलने वाले और कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का आज 36 साल के हो गए हैं। ऐसे में उन्हें सुबह से ही भारतीय खिलाड़ी और उनके फैन्स बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
क्रिकेट गलियारों में अपने हेलीकॉप्टर शॉट्स के फेमस माही को उनके जन्मदिन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत का तोहफा भी मिल गया है।
धोनी के जन्मदिन पर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बधाईयों का तांता लग गया है। युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या के साथ उन्हें लााखों फैंस विश कर रहे हैं।
Many happy returns of the day to Mr. Helicopter @msdhoni have a great day buddy, the cake awaits you 🤣🎂 🚁#happybirthday#cakesmashpic.twitter.com/bXPyVSVjq9
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 6, 2017
युवराज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कैप्टन कूल के साथ एक फोटो शेयर की, जिस पर उन्होंने उन्हें मिस्टर हेलीकॉप्टर कहा।
वहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी और पूर्व कप्तान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं।
Here's wishing Mahi bhai a very happy birthday 🎉 @msdhoni and the cake will be ready 😜😉 pic.twitter.com/DEExk8cqWP
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 7, 2017
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on Jul 6, 2017 at 8:09am PDT
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya.fans) on Jul 7, 2017 at 1:15am PDT
बता दें बॉलीवुड में कैप्टन कूल की बायोपिक 'धोनी: अ अन्टोल्ड स्टोरी' भी बन चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर बेहतरीन कलेक्शन के साथ ही स्पोर्ट्स पर बनीं कई बायोपिक फिल्मों को पीछे छोडत़े हुए नए रिकॉर्ड कायम किए।
World MSDians Day they said, well said! ❤️
.
A Super Collage from MSDians for our Super Legend ! ❤️#HappyBirthdayMSDpic.twitter.com/HVKlvroNBC
— MSDhoni FansOfficial (@msdfansofficial) July 6, 2017
We're the most blessed generation to see you p̶l̶a̶y̶ serve the Indian team in the most selfless manner @msdhonipic.twitter.com/xhyoiQsQeb
— Sunil (@akshaykanitkar) July 6, 2017
कैप्टन कूल धोनी हेलीकॉप्टर शॉट लगाने के लिए काफी मशहूर हैं। मैदान में भले ही धोनी खुशमिजाज रहकर कूल कैप्टन बने रहें, लेकिन कभी-कभी वे हवा शॉट लगाते हैं। उनके द्वारा लगाए गए शॉट्स में एक है 'हेलीकॉप्टर शॉट'। धोनी एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो 162 मीटर से लेकर 120 मीटर लंबे ताबड़तोड़ छक्के मारते हैं।
और पढें: Ind vs WI: कोहली के शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को हराया, सीरीज 3-1 से किया अपने नाम
Source : News Nation Bureau