युवराज सिंह का फाइल फोटो
नए साल का स्वागत हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में किया, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड की बिंदास बाला तमन्ना भाटिया और एमी जैक्सन ने इसे बे​हद ही खास अंदाज में मनाया है।
जी हां, तीनों ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है, 'I am an Expert'। इसे अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज के साथ टैग भी किया है।
I fight odds. I win. I’m an expert. I like the #SelfieExpert. #OPPOF1s #ILikeSelfieExpert
A video posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on Dec 30, 2016 at 12:46am PST
इसके जरिए तीनों अपना-अपना एक लकी फैन चुनेंगे और उन्हें लेटेस्ट OPPO F1s भेजेंगे, जिसके पीछे उनका सिग्नेचर होगा।
इस वीडियो में युवराज सिंह, तमन्ना भाटिया और एमी जैक्सन, दिख रहे हैं। वह बता रहे हैं, कि F1s सेल्फी के लिए सबसे लाजवाब है। इस वीडियो को तीनों ने अपने इंस्टाग्राम, फेसबु​क और पर 30 दिसंबर, 2016 को जारी किया था।