
युवराज सिंंह (फाइल फोटो)
क्रिकेटर युवराज सिंह और ग्लैमरस मॉडल से एक्ट्रेस बनी हेजल कीच की शादी के चर्चे हर तऱफ है। जोर-शोर से चल रही शादी की तैयारियों के बीच युवराज और हेजल इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट करना नहीं भूलते। 30 नंवबर को चंडीगढ़ में होने वाली इस शादी के लिए दोनों का एक्साइटमेंट किसी से छुपा हुआ नहीं है।
A photo posted by HazelKeechOfficial (@hazelkeechofficial) on Nov 26, 2016 at 8:42pm PST
लाखों लड़कियों का दिल चुराने वाले युवराज ने हाल ही अपनी लेडी लव के इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सी सेल्फी पोस्ट की। शरारत और प्यार भरी नजरों से निहारती नजर आ रही हेजल की इस सेल्फी का कैप्शन युवराज ने 'टू हैप्पी टाइम्स अहेड' दिया है।
सिख और बिहारी-हिंदू दोनो रीति रिवाजों से होने वाली हेजल औऱ युवराज की शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट में किक्रेटरों की फौज के अलावा बी-टाउन की बड़ी हस्तियां भी नजर आने वाली है। युवराज ने अपनी शादी का न्यौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया है।