भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच एक बार फिर से चर्चा में हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर युवराज सिंह के साथ हेजल कीच भी वेस्टइंडीज गईं थीं।
सोशल मीडिया पर हेजल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह काफी फनी वीडियो है, इसमें युवराज और हेजल मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पति युवराज का पीछा करती हुई नजर आ रही हैं। इस सेल्फी वीडियो में हेजल पहले किसी होटल के कोरिडोर में दिखती हैं फिर अचानक से वो उस कमरे में पहुंच जाती हैं,जहां युवराज मसाज करवा रहे होते हैं।
युवराज वीडियो में कह रहे हैं कि एबनॉर्मल लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं है जिस पर हेजल का जवाब आता है कि हम दोस्त हैं ना।
बता दें 2016 में युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी।
और पढ़ें: मॉम की रिलीज से पहले श्रीदेवी का बड़ा खुलासा कहा, हमें झाड़ियों के पीछे बदलने पड़ते थे कपड़े
Source : News Nation Bureau