/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/06/yuvraj-singh-insta-22.jpg)
Yuvraj Singh( Photo Credit : Instagram Grab)
क्रिकेटर मनीष पांडे और अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी ने यहां गुरुवार को अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें ढोल की ताल पर मनीष के साथ युवराज जमकर थिरके. दोनों 2 दिसंबर को शहर में आयोजित एक समारोह में एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए, इसके कुछ ही घंटों बाद मनीष सूरत में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
मनीष और आश्रिता की मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं. मेहंदी के लिए आश्रिता ने एक भारी-भरकम कढ़ाई वाली कल्की फैशन वाले पीले रंग के लहंगे का चुनाव किया था और इसके साथ इस दिन उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा.
Yuvraj Singh Dancing at Manish Pandey Wedding Reception ❤️❤️@YUVSTRONG12#YuvrajSinghpic.twitter.com/Keboyr8WMZ
— Yuvraj The Stalwart (@Yuvraj_Stalwart) December 4, 2019
शादी में उन्होंने मरून और सुनहरे रंग की साड़ी पहन रखी थी, जबकि मनीष एक क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे थे. इनके रिसेप्शन के लुक की बात करें तो इस दिन आश्रिता एक बारीक कढ़ाईदार लैवेंडर रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और मनीष इस मौके पर ब्लैक सूट में नजर आए.
OKAYYYY#TejasswiPrakash#AshritaShetty#YuvrajSinghpic.twitter.com/I70sQ3JxgU
— 𝓟𝓸𝓻𝓴𝓪𝓵𝓪𝓲 🕊𝓒𝓾𝓻𝓲𝓸𝓾𝓼 𝓬𝓪𝓽𝓽𝔂 (@porkalai22) December 4, 2019
वेडिंग रिसेप्शन में शामिल मेहमानों में से एक पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी थे. इंटरनेट पर मौजूद तस्वीरों में एक में नवविवाहित जोड़े को युवराज संग कैमरे की ओर पोज कर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
Source : IANS