/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/11-yuvraj.jpg)
युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच
किक्रेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच आज हिंदू रीति रिवाज से गोवा में सात फेरे लेंगे। आपको बता दें कि दोनों बुधवार को सिख रीति रिवाज से पहले ही शादी कर चुके है। इस शादी के बाद हेजल का नाम बदल कर गुरबंसत कौर हो गया।
A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on Nov 29, 2016 at 3:10am PST
वहीं हिंदू तरीके से शादी करने के लिए गोवा के टीजो वाटरफ्रंट रिजोर्ट में तैयारी पूरी हो चुकी है। खबरों के मुताबिक शादी के कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगें। इसके बाद 4.30 से 5.30 के बीच फेरों की रस्म निभाई जाएगी।
शाम 7 बजे युवराज ने एक कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया है जिसमें बॉलीवुड सितारे और क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल होंगें।
इसे भी पढ़ें: युवराज-हेजल की हुई शादी, विराट ने जमकर किया डांस
'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' की थीम पर शादी कर रहें दोनो सितारों की पार्टी का सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला। गोवा के बाद 7 दिसंबर को दिल्ली में भी एक रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें खेल ,बॉलीवुड के अलावा राजनीति और बिजनेस जगत की भी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
Source : News Nation Bureau