आप अगर सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर, बिपाशा जैसे कई सेलिब्रिटीज का फोटो अपने कंप्यूटर पर देखते हैं तो आपका सिस्टम हैक हो सकता है। इंटेल सिक्योरिटी और मैकेफी के साझा सर्वे में पता चला है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फोटो इंटरनेट पर सर्च करने से वायरस इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि हैकर्स इन सेलिब्रिटीज के फोटो के जरिये आपके कंप्यूटर तक पहुचते हैं।
इंटेल सिक्योरिटी ने टॉप टेन सेलिब्रिटीज की लिस्ट बनाई है। जिनकी फोटो से सबसे अधिक वायरस आपके सिस्टम पर अटैक करता है।
# पहले नंबर पर दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हैं जिनकी फोटो सर्च करने से वायरस का खतरा 11.11 फीसदी बढ़ जाता है।
# दूसरे नंबर पर फरहान अख्तर हैं, फरहान का फोटो सर्च करने से 9.56 फीसदी वायरस इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है।
# तीसरे नंबर पर बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर हैं। इनकी फोटो सर्च करने से 8.67 फीसदी तक वायरस अटैक का खतरा बना रहता है।
# चौथे नंबर पर टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं जिनके फोटो सर्च से 8.44 फीसदी वायरस अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
# पांचवे पायदान पर श्रद्धा कपूर जबकि छठे नंबर पर कृति सेनन हैं। जिनका फोटो सर्च करने से वायरस अटैक का खतरा रहता है।
# सातवें नम्बर पर प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर हैं जिनका फोटो सर्च करने पर 7.56 फीसदी वायरस अटैक की संभावना बढ जाता है।
# आठवें पायदान पर बिपाशा, नौंवे पायदान पर सैफ अली खान जबकि दसवें पायदान पर आलिया भट्ट हैं। जिनका फोटो सर्च करना खतरे से खाली नहीं है।
साइबर सिक्योरिटी के जानकार प्रशांत माली मानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इंटरनेट पर सर्च करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि हैकर्स इन इनके जरिये आपके सिस्टम में वायरस भेजकर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सबसे अधिक खतरा बैंक डिटेल्स हैक होने को लेकर रहता है।
HIGHLIGHTS
- सेलिब्रिटीज के फोटो के जरिये आपके कंप्यूटर तक पहुचते हैं हैकर्स
- सोनाक्षी, करीना, बिपाशा का फोटो देखने पर हो सकता है वायरस अटैक
- इंटेल सिक्योरिटी और मैकेफी के साझा सर्वे में खुलासा
Source : News Nation Bureau