/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/30/743596095485718625959424614310564872033896n-re-100.jpg)
Aditya Roy Kapoor( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya roy kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ओम द बैटल विदिन को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. वो अपनी फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. बॉलीवुड के लवर ब्वॉय नेस्ट डोर की इमेज से बाहर निकल कर पहली बार एक्शन अवतार में दिखेंगे. फिल्म का नाम ओम द बैटल विदिन है. फिल्म के लिए आदित्य ने जिस तरह से अपना Transformation किया है उसकी तारीफ हो रही है. फिल्म में संजना सांघी एक्टर (Aditya roy kapoor) के साथ अहम भूमिका तो निभाएंगी साथ ही एक्शन करती हुई नजर आएंगी. उनकी फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
यह भी जानिए - पति राजीव सेन से अलग होना चाहती हैं चारू असोपा, बोलीं- रिश्ते में कुछ नहीं बचा...
बता दें कि ओम द बैटल विदिन 1 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है. वहीं, द ग्रेट खली देश के पहले रेसलर हैं जिन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'द लॉन्गेस्ट यार्ड', 'कुश्ती', ‘गेट स्मार्ट’ शामिल हैं. एक्टर की इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है, जो जल्द दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए तैयार है.