Adnan Sami का ऐसा अंदाज़ आया सामने, लोगों ने कहा कौन हो तुम ?

अदनान सामी ने पहले ही वजन घटा कर लोगों को चौका दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी उनपर फ़िदा हो गए हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
actor

बॉलीवुड एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर ( Photo Credit : news nation)

अक्सर लोगों को वजन बढ़ा कर घटना एक पहाड़ तोड़ने जैसा लगता है. लेकिन ये काम करके दिखाया है सुंरों के राजा अदनान सामी ने. अदनान सामी( Adnan Sami) ने पहले ही वजन घटा कर लोगों को चौका दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी उनपर फ़िदा हो गये हैं.  अदनान ने यूं तो अपना काफी वजन घटाकर खुद को स्लिम एंड फ‍िट शेप दे दिया है, पर अब उनके लेटेस्ट फोटोज देख उन्हें पहचान पाना भी मुश्क‍िल है कि ये वहीं अदनान हैं जो पहले काफी नहीं बल्कि हद से ज्यादा मोटे थे.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या करण जौहर को मिल गई नई Alia Bhatt ? Dharma प्रोडक्शन का बन गई लकी चार्म

अदनान सामी ने मालदीव वेकेशन से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. ब्लैक टी-शर्ट, एव‍िएटर सनग्लासेज, ट्र‍िम्ड लुक कैरी किए अदनान ने समंदर के नजदीक से अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है.  उन्होंने अपनी फैमिली के साथ भी एक और फोटो शेयर की है.  उनकी ये फोटोज देख सोशल मीड‍िया यूजर्स हैरान हैं. फोटो अपलोड के बाद जैसे सोशल मीडिया में तबाही सी मच गई. हर कोई अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पारहा है. एक यूजर ने लिखा- 'तुम आख‍िर हो कौन? और कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है?' सोशल मीडिया के एक यूजर ने लिखा- 'मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सकती...बहुत बड़ा बदलाव.' एक ने अदनान की तारीफ में लिखा- 'लोग गुजरते दिन के साथ बूढ़े होते हैं पर अदनान सामी जवान होते जा रहे हैं.' publive-image

एक शख्स ने लिखा- 'शानदार जॉ लाइन और गजब का वेट लॉस #Inspiration'.  आपको बता दें कि अदनान इस वक्त मालदीव में अपना फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं.  उन्होंने वेकेशन में खाने का लुत्फ उठाते डिशेज की फोटोज शेयर की हैं. उनके चेहरे की रौनक देख अंदाजा लगा सकते हैं, कि अदनान इस वेकेशन से और खुद में आए चेंजेज से बेहद खुश हैं. इस बार अदनान बॉलीवुड के अच्छे अच्छे एक्टर्स को टक्कर देते दिखाई रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-  तेलुगू फिल्म सीता रामम का टीजर आउट

Source : News Nation Bureau

Adnan Sami adnan sami transformation adnan sami songs adnan sami latest news
      
Advertisment