Anupam Kher Birthday: अनुपम खेर की कमाई जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, एक्टिंग के अलावा करते हैं ये काम 

बॉलीवुड के जाने-मानें अभिनेता अनुपम खेर का आज यानी 6 मार्च को जन्मदिन हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
anupam kher 1200

Anupam Kher Birthday( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के जाने-मानें अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का आज यानी 6 मार्च को जन्मदिन हैं. दिग्गज अभिनेता (Anupam Kher Birthday) ने पिछले कई सालो में अपनी एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता हुआ है. अनुपम खेर का जन्म 6 मार्च साल 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम खेर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभिनेता ने बहुत महनत भी की है और अपने दम पर एक सक्सेसफुल अभिनेता बनने तक का सपर पूरा किया है. लेकिन क्या आप अनुपम खेर की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं अनुपम खेर और उनकी कमाई भी बहुत ज्यादा है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि ब्रांड्स का विज्ञापन करके भी अनुपम खेर बहुत कमाई करते हैं. 

लगभग 500 करोड़ है अनुपम खेर की नेटवर्थ 

publive-image
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम खेर की कुल कमाई 500 करोड़ रुपए है. जी हां, आपने सही सुना अनुपम खेर के मुंबई में दो बंगले हैं और दोनों ही मुंबई के महंगे इलाकों में एक अंधेरी में है तो दूसरी जुहु में.  बता दें कि, दोनों बंगलों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है. 

एक्टिंग के अलावा इन कामों से करते हैं मोटी कमाई

publive-image

आपको बता दें कि, एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता अनुपम खेर के और भी कई बिजनेस हैं, जिनके जरिए वह कमाई करते हैं. अनुपम एक एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. 

एक फिल्म के लिए करते हैं इतने रुपए चार्ज 

publive-image

क्या आप जानते हैं कि, अनुपम खेर भी तक कुल 500 से भी अधिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं. साथ ही वह अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इस हिसाब से एक्टर सालाना 30 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं. 

यह भी पढ़ें - Pachattar Ka Chora Poster Out: 'पछत्तर का छोरा' में रणदीप हुड्डा संग रोमांस करेंगी नीना गुप्ता, दोनों में 17 साल का है फर्क

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनुपम खेर की पॉपुलर फिल्म 'द कशमीर फाईल्स' (The Kashmir Files) ने बीते साल 250 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. हाल ही में एक्टर को उनकी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) के लिए भी मिले-जुले रिएक्शन मिले थें. 

Anupam Kher birthday Bollywood News in Hindi anupam kher bunglaw Entertainment News in Hindi Entertainment News anupam kher car collection Bollywood Hindi News anupam kher total net worth Anupam Kher bollywood anupam kher net worth
      
Advertisment