Yo Yo हनी सिंह की धमाकेदार वापसी, इस गाने के लिए जीता 'सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

'दिल चोरी' के साथ 2018 में वापसी करने वाले यो यो हनी सिंह 'छोटे छोटे पेग', 'दिल चोरी', 'उर्वशी' जैसे चार्टबस्टर गानों के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन कर चुके हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Yo Yo हनी सिंह की धमाकेदार वापसी, इस गाने के लिए जीता 'सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

यो यो हनी सिंह (फाइल फोटो)

संगीतकार-गायक यो यो हनी सिंह ने एक संगीत पुरस्कार समारोह में अपने चार्टबस्टर गीत 'दिल चोरी' के लिए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड' का पुरस्कार हासिल किया. एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई.

Advertisment

बयान के मुताबिक, 'दिल चोरी' के साथ 2018 में वापसी करने वाले यो यो हनी सिंह 'छोटे छोटे पेग', 'दिल चोरी', 'उर्वशी' जैसे चार्टबस्टर गानों के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन कर चुके हैं और उनके कमबैक वीडियो 'मखना' को यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है.

ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show में अब नहीं दिखाई देंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह ने किया ये इशारा

यो यो हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी मां और उनकी सास अपने हाथों में हनी सिंह के 'दिल चोरी' के लिए जीते गए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का प्रतिष्ठित पुरस्कार थामे हुए नजर आ रही हैं.

तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिल चोरी को मिला 'सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड', मेरी मां और सासू मां बहुत खुश हैं.

Source : IANS

sonu ke titu sweety yo yo honey singh dil chori sada ho gaya
      
Advertisment