Advertisment

VIDEO: यो यो हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को चीयर कर किया साल 2018 का स्वागत

दिल्ली के पापुलर खान मार्केट में स्ट्रीट सिंगर को चीयर करते हुए हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
VIDEO: यो यो हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को चीयर कर किया साल 2018 का स्वागत
Advertisment

रैपर यो यो हनी सिंह ने नए साल 2018 का स्वागत अपने अंदाज में किया। दिल्ली के पापुलर खान मार्केट में स्ट्रीट सिंगर को चीयर करते हुए हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है। हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडयो में वह एक स्ट्रीट सिंगर को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साल 2017 की आखिरी शाम को खान मार्केट की सड़क पर रिकार्ड किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, 'खान मार्केट में रश्क-ए-कमर का आंनद ले रहा हूं।'

फिल्म सोनू के टीटू की स्‍वीटी' के 'दिल चोरी सड्डा हो गया' गाने के साथ ही यो यो हनी सिंह ने दो साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। जब से हनी सिंह ने अपने नए गाने की घोषणा की थी, तभी से प्रशंसक बेसब्री से उनके इस गाने का इंतजार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का पहला गाना 'दिल चोरी सड्डा हो गया' रिलीज

यूट्यूब पर रिलीज होने के सिर्फ 20 घंटों के भीतर इस गाने को एक करोड़ से अधिक बार देखा गया। रिलीज के साथ ही इस गाने को देशभर में 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक बार देखा गया है।

गीत 'दिल चोरी' हिंदी-भागड़ा का शानदार मिश्रण है, जो पार्टी में जान डालने के लिए एकदम बढ़िया डांस नंबर है।

इसे भी पढ़ें: हनी सिंह के नया गाना 'दिल चोरी' ने टॉप ट्रेंड में बनाई जगह

 

Source : News Nation Bureau

yo yo honey singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment