New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/20/36-pratushabanerjee.jpg)
पत्यूषा बनर्जी फाइल फोटो
साल 2016 खत्म होने वाला है। यह साल किसी को खुशियों की सौगात दे गया, तो किसी को गम। बॉलीवुड और टीवी जगत में भी 2016 में कई ऐसी दुखद घटनाएं हुईं, जिसने सिनेजगत के कुछ दिग्गज कलाकारों को हमेशा-हमेशा के लिये अलविदा कह दिया। कलर्स के सीरीयल 'बालिका बधू' से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी की सनसनीखेज मौत के बारें में तो सभी जानते हैं। आज हमको बताने जा रहे हैं कौन-कौन से कलाकार इस साल दुनिया छोड़ कर चले गए।
Source : Sunita Mishra