Year Ender Review 2016: बॉलीवुड में बायोपिक फिल्‍मों का जलवा 'दंगल', 'अलीगढ़' ने रचा इतिहास

बायोपिक्स पर बनी ज्यादातार फिल्मों की बाक्स आॅफिस कलेक्शन बेहद शानदार रही है।

बायोपिक्स पर बनी ज्यादातार फिल्मों की बाक्स आॅफिस कलेक्शन बेहद शानदार रही है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Year Ender Review 2016: बॉलीवुड में बायोपिक फिल्‍मों का जलवा 'दंगल', 'अलीगढ़' ने रचा इतिहास

अलीगढ़ का पोस्टर

बॉलीवुड में इस साल असल जिंदगी पर कई फिल्में बनी हैं। अगर 2016 को बायोपिक्स का साल कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। बायोपिक्स पर बनी ज्यादातार फिल्मों की बाक्स आॅफिस कलेक्शन बेहद शानदार रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'दंगल' फिल्म इसका ताजा उदाहरण है।

Advertisment

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म 'दंगल' पहलवान महावीर फोगाट और कॉमनवेल्‍थ में गोल्‍ड जीतने वाली गीता फोगाट की कहानी है। इसके अलावा हम आपको इस साल दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कई और बायोपिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Source : सुनीता मिश्रा

Dangal Neerja Biopic films biopics in 2016 Aligar
Advertisment