साल 2016 में बॉलीवुड में कई ऐसी बड़ी फिल्में आईं, जिनमें पुराने गानों के रिमेक सुनाई दिए। इन रिमेक को दर्शकों ने खासा पसंद किया। इस बार बॉलीवुड की पुरानी बोतल में नई शराब डालने की तकनीकी सबके सर चढ़कर बोल रही है। इन रिमेक गानों की कोरियोग्राफी के तो कहने ही क्या हैं। जी हां, गानों को देखने के बाद तो शायद उनकी तारीफ में शब्द भी कम पड़ जाएं। हाल ही रिलीज 'ओके जानू' का गाना 'हम्मा- हम्मा' बेहद पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें, Year Ender Review 2016: हॉट-बोल्ड सीन्स के बावजूद ये फिल्में रहीं फ्लॉप
ये फिल्में भले ही 2017 में रिलीज हों, लेकिन गाने 2016 में धूममचाते नजर आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के रिमेक गानों के बारें में बताने और इसके गाने सुनाने जा रहे हैं, जो हर किसी की जुबां पर चढ़ कर बोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें, Year Ender Review 2016: सनी लियोनी ने उड़ाई सबकी नींदें
1. जनवरी 2017 में रिलीज होने वाली फिल्म 'ओके जानू' के ट्रेलर से ज्यादा लोगों ने फिल्म के पहले गाने 'हम्मा-हम्मा' को ज्यादा पसंद किया है। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का डांस इस गाने की खास पहचान साबित हुआ। यह गाना फिल्म 'बॉम्बे' के सुपरहिट गाने 'हम्मा-हम्मा' का रीमेक है।
2. 25 जनवरी 2017 को शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज होने जा रही है। एक ओर जहां दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर में सुपरस्टार शाहरुख खान का रईस लुक काफी पसंद आया। वहीं दूसरी ओर सनी लियोनी का गाना 'लैला मैं लैला' युवा दिलों के साथ हर वर्ग के लोगों की धड़कन में बस गया। यह गाना सालों पहले आपने 70 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री का तमगा हासिल करने वाली जीनत अमान के ऊपर फिल्माया गया था।
3. जनवरी 2017 में रिलीज होने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में रितिक रोशन की 'काबिल' फिल्म भी है। इसमें उर्वशी रौतेला को भी पुरानी फिल्म 'याराना' के सुपरहिट गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' पर थिरकते हुए दिखाया गया है। इस रिमेक को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
4. इसी साल आई फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' पर भी कैटरीना कैफ को भी सबके होश उड़ाते हुए देखा होगा। यह गाना साल 2005 में आए 'तेनु काला चश्मा जचदा' का रिमेक था, जो कि एक पंजाबी हिट सॉन्ग है।
5. विशाल पांड्या की फिल्म 'वजह तुम हो' में भी फिल्म 'कांटे' के सुपरहिट गाने 'माही वे' का रीमेक यूज किया गया है। इस सॉन्ग में जरीन खान हॉट और पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
6. 'कपूर एंड संस' फिल्म का पहला गाना 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' बेहद पसंद किया गया। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जुगलबंदी देखते ही बनती है। यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था। इस गाने को बादशाह, फैजिलपुरिया, सुकृति और नेहा कक्कड़ ने गाया है।
7. जरीन खान और अली फजल ने 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉलेज गर्ल' के गाने 'प्यार मांगा है तुम्हीं से' के रीमेक में एक साथ काम किया है। गाने के रिमेक को अरमान मलिक और नीति मोहन ने कंपोज किया है। रियल में इस गाने को संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने कंपोज किया था। किशोर कुमार ने गाने को अपनी आवाज दी थी।
8. इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित थी। इसमें 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' के फेमस गाने 'ओए-ओए' का रीमेक था। खैर, फिल्म को तो दर्शकों ने सिरे से नकार दिया, लेकिन इस गाने को बेहद पसंद किया।
9.अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म 'जुनूनियत' में गाना 'नाचेंगे सारी रात' काफी पसंद किया गया था। इसमें यामी बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें, Year Ender 2016: सलमान खान के लिये 2016 इन वजहों से रहा लकी
Source : सुनीता मिश्रा