सलमान खान 27 दिसंबर को 51वें साल के हो गए हैं। ये साल कई मायनों में सलमान के लिए लकी रहा है। बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक इस साल सुल्तान सलमान खान का ही दबदबा रहा। लेकिन 51वें साल के सलमान को देखकर तो यही लगता है कि अभी भी वह 90 के दशक में हैं। आये दिन उनके और उनकी कथित गर्लफैंड यूलिया वंतूर के प्यार के किस्से मीडिया और फिल्मी गलियारों में सुनाई देते हैं। आज हम आपको सलमान खान के जन्मदिन पर बताने जा रहे हैं कि 2016 में सलमान खान किन वजहों से सुर्खियों का हिस्सा बने रहें।
Source : Sunita Mishra